पटना(PATNA)- तेजस्वी यादव के इस्तीफे, शिक्षकों अभ्यर्थियों और दूसरे कर्मियों पर लाठीचार्ज और दस लाख नौकरियों के सवाल को लेकर भाजपा का विधान सभा घेराव के पहले राजधानी पटना में पकौड़ा इकोनॉमी की चर्चा तेज होने लगी है. इसकी शुरुआत राजद के एक पोस्टर से हुई है, राजद कार्यालय के सामने आरजेडी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव के द्वारा लगाये गये एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया गया है.
पकौड़ा इकोनॉमी की कारण देश की हुई दुर्दशा
इस पोस्टर में इस बात का दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री की पकौड़ा इकोनॉमी के कारण अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी, पूरे देश में अंबानी और अडानियों की लूट मची हुई है. बॉर्डर सिक्यूरिटी, पेट्रोल की उंची कीमतों, आर्थिक मंदी, कोरोना फेल्योर, 5 ट्रिलियन इकोनॉमिक का मोदी का दावा को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा गया है. पोस्टर में पीएम मोदी को अडानी और अंबानी की गोद में दिखाया गया है इस बात का दावा किया गया है कि मोदी सरकार में हर बुरे दिन को अच्छे दिन दिखालने की होड़ मची है.
राजद नेताओं की लगी हुई है तस्वीर
पोस्टर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई नेताओं की तस्वीर लगी हुई है.
आज विधान सभा का घेराव करने जा रही है भाजपा
ध्यान रहे कि यह आज भाजपा तेजस्वी यादव के इस्तीफे, शिक्षकों अभ्यर्थियों और दूसरे कर्मियों पर लाठीचार्ज और दस लाख नौकरियों के सवाल को लेकर विधान सभा का घेराव करने जा रही है. इन मुद्दों को लेकर विधान सभा के अन्दर भी भाजपा और महागठबंधन के नेताओं के बीच काफी गरमा गर्म बहस देखने को मिली थी, हालांकि राजद खेमे की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि तेजस्वी यादव अपना इस्तीफा देने नहीं जा रहे हैं, राजद का दावा है कि यह उस समय का मामला का जब तेजस्वी यादव नाबालिग थें, अब एक राजनीति बदले के तहत भाजपा के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियों के द्वारा उनके नाम को पुरक चार्जशीट में दाखिल कर ओछी राजनीति की शुरुआत की गयी है. जबकि शिक्षक अभ्यर्थियों को स्वयं सीएम नीतीश ने वार्ता करने का आश्वासन दे दिया है, शिक्षक प्रतिनिधियों को यह विश्वास दिलाया गया है कि सत्र की समाप्ति के बाद सीएम खुद उनके प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर इस मामले का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.