बेगूसराय(BEGUSARAI)- बेगूसराय में एक दलित महिला के साथ ज्यादती का वायरल वीडियो को लेकर नीतीश सरकार पर आरोपों की बौछार कर रही भाजपा पर अब राजद ने पलटवार किया है. इस वारदात को आधार बना कर सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग करते भाजपा नेताओं की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्नि उठाते हुए राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि निश्चित रुप से बेगूसराय की घटना बेहद दुखद है, लेकिन सिर्फ इस आधार पर सीएम से इस्तीफे से मांग करते भाजपा को अपने गिरवां में भी झांक कर देखना चाहिए.
बिहार के बजाय मणिपुर पर ध्यान फोकस करे भाजपा
उसे बिहार की चिंता करने के बजाय मणिपुर के हालत को सुधारने का प्रयास करना चाहिए, जहां सब कुछ धू धू कर जल रहा है, पिछले तीन महीनों से पचासों हजार लोग विस्थापन कैंपों में अपना जीवन गुजार रहे हैं. आदिवासी महिलाओं के साथ सार्वजनिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है, उनका नग्न परेड करवाया जा रहा है.
मामले की जांच करवा रही है सरकार
उन्होंने कहा कि जहां तक बेगूसराय में दलित महिला के साथ ज्यादती का सवाल है, सरकार मामले की जांच करवा रही है, जो कोई भी भी दोषी होगा, उसे उसकी सजा जरुर मिलेगी, एक बार जांच रिपोर्ट आ जाने दीजिये, सब कुछ शीशे की तरह साफ हो जायेगा और देखियेगा कि इसमें भी किसी ना किसी भाजपा नेता का चेहरा ही सामने आयेगा.
इसके पहले भी बेगूसराय में एक फायरिंग की घटना हुई थी, तब भी भाजपा ने काफी हल्ला मचाया था, लेकिन जांच में भाजपा नेताओं का नाम सामने आया, इस बार भी धैर्य रखें, जांच रिपोर्ट का इंतजार करें, आपने लाठीचार्ज में मौत का भी दावा किया था, लेकिन जांच रिपोर्ट में मौत की वजह हृदय गति रुकना बताया गया, लेकिन आपको उस रिपोर्ट् पर विश्वास नहीं है, क्योंकि आपको तो वही रिपोर्ट सही लगेगा जो पीएम मोदी देंगे. लोग 2024 का इंजतार में बैठे हैं, आपका सफाया होना तय है.
क्या हुआ था बेगूसराय में
ध्यान रहे कि बेगूसराय में एक दलित महिला को कमरे में बंद कर मारपीट किये जाने की खबरें आयी है, इसका एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है. भाजपा इसे दलित महिला का चीरहरण बता रही है. और इस आधार पर सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रही है.