- रांची (TNP Desk) : झारखंड राज्य का जब से गठन हुआ तब से ही जेएसएसी विवादों में रहा है. कभी पेपर लीक को लेकर तो कभी परीक्षा परिणाम को लेकर. जेएसएससी का बायोडाटा अगर खंगालेंगे तो देखेंगे कि ये हमेशा विवादों में ही रहा. जिसके कारण सरकार की भी किरकिरी होती है और अभ्यर्थी भी भविष्य को लेकर डरे सहमे रहते हैं. रोजगार ढूंढने वाले युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. अभी हाल ही में जेएसएससी सीजएल का परीक्षा 28 जनवरी को शुरू होने से पहले ही उसका पेपर लीक हो गया. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ दूसरा मामला सामने आ गया.
जेएसएससी की शव यात्रा निकाल अभ्यर्थियों ने किया श्राद्ध
दरअसल जेएसएससी के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर पद के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिन अभ्यर्थियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए जेएसएससी का शव यात्रा निकाली और अभ्यर्थियों ने श्राद्ध कर मुंडन करवाया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले तीन महीने से परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है. एक बार आंसर शीट जारी करने के बाद रिवाइज आंसर शीट जारी कर दिया जा रहा है, जबकि अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. जेएसएससी का यह रवैया बताता है कि लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. जब तक जूनियर इंजीनियर की परीक्षा के अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्द नहीं जारी किया जाता तब तक ऐसे ही आक्रोश दिखता रहेगा.
इसी मामले को लेकर बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कविता के माध्यम से राज्य सरकार को कोसा है. उन्होंने चंपाई सरकार से मामले की जांच कराने की भी मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स में कविता लिखी है.
राम नाम सत्य है...
शिक्षा का सूरज, उगने से पहले ही अस्त है.
और गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार में मस्त है,
राम नाम सत्य है.
झारखंड में जनता कुशासन से त्रस्त है,
सरकार बस खानापूर्ति में व्यस्त है.
हेमंत के शासन में शिक्षा लकवाग्रस्त है,
राम नाम सत्य है.
शिक्षा विभाग में नहीं है कोई मंत्री
वहीं बीपीएल छात्रों के लिए सुरक्षित सीटों पर नामांकन नहीं होने पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए एक्स पर लिखा कि झारखंड सरकार शिक्षा के प्रति इतनी संवेदनहीन है कि शिक्षा विभाग के लिए कोई मंत्री तक नियुक्त नहीं किया गया है, जिसका दुष्परिणाम झारखंड के गरीब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये का फायदा उठाकर निजी विद्यालय जमकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और बीपीएल छात्रों के लिए सुरक्षित सीटों पर भी नामांकन लेने से मना कर रहे हैं.
बीपीएल छात्रों के नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित करें सीएम : बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से अनुरोध करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बीपीएल छात्रों के नामांकन की व्यवस्था सुनिश्चित करें और गड़बड़ी करने वाले विद्यालय प्रबंधन तथा अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें.