टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद भवन में राहुल गांधी की वापसी का मामला अब स्पीकर के पास पहुंच चुका है, कांग्रेसी सांसदों की ओर से इस मामले में स्पीकर को जानकारी दी गयी, जिसके बाद स्पीकर की ओर कोर्ट के फैसले की कॉंपी का इंतजार करने को कहा गया.
यहां बता दें कि मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से राहुल गांधी के लिए संसद का दरवाजा खोल दिया है, कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी है, इसके साथी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अधिकतम सजा दिये जाने पर भी सवाल खड़ा कर दिया है, कोर्ट ने पूछा है कि इस मामले में अधिकतम सजा कैसे दी गयी. हालांकि कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने के साथ ही राहुल गांधी को भी बयान देने से पहले सावधानी बरतने की नसीहत भी दी.
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को एक संदेश देने की कोशिश भी की, कोर्ट ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ जब भी कोई निर्णय सुनाया जाता है, तो इसका असर सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं पड़ता, बल्कि एक बड़ा जनसमुदाय भी उस फैसले की चपेट में आता है. जिसका प्रतिनिधित्व उस जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जाता है.
यहां यह याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के विरुध चल रहे मामले पर रोक नहीं लगायी है, राहुल गांधी को उसका सामना संबंधित कोर्ट में करना पड़ेगा, लेकिन निचली अदालत के द्वारा दिये गये सजा पर रोक लगायी गयी है. जब तक इस मामले में अंतिम फैसला नहीं आ जाता, सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला प्रभावी रहेगा.
अब बहुत जल्द संसद में नजर आयेंगे राहुल गांधी
इस फैसले के बाद साफ है कि राहुल गांधी जल्द ही संसद में नजर आयेंगे, यह खबर फैलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, उनके बीच मिठाईयां बांटी जा रही है. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर इंडिया गठबंधन पर भी पड़ेगा, अब राहुल गांधी और भी मुखरता के साथ विपक्षी दलों को एकजूट करने की अपनी मुहिम में जुट जायेंगें.