Ranchi- भले ही 2024 की रणभेरी बजने में अभी चंद महीनों की देरी हो, और 2024 के महामुकाबले के पहले लोगों की नजर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलांगना और मिजोरम में होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलने पर टिकी हो. लेकिन झारखंड में उसकी तैयारियां तेज होती नजर आने लगी है, एक तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अपने संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव-बाजार और कस्बों की खाक छान रहे हैं, तो आजसू राजधानी रांची में तीन दिवसीय महाधिवेशन कर अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बुंलद करने में जुटी है, वहीं इंडिया गठबंधन का सबसे अहम पार्टनर कांग्रेस भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता.
मंत्रियों-कार्यकर्ताओं से वन टू वन बैठक कर फिडबैक ले रहे हैं अविनाश पांडेय
झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय लगातार मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से वन टू वन बैठक कर जमीनी ताकत का आकलन कर रहे हैं. इस बात का गुणा भाग करते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस के लिए कौन-कौन सी सीट मुफीद रहने वाली है. दावा किया जाता है कि कांग्रेस झारखंड में कम से कम 10 सीटों पर अपने पहलवानों को उतराने का मन बना रही है. हालांकि, इसका अंतिम फैसला झामुमो और राजद के साथ बैठक के बाद ही होगा. लेकिन पार्टी सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन से मुकाबले के तैयार है. रही बात सीटों यह कोई मुद्दा नहीं है, हम सभी 14 सीटों पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं की इस सक्रियता का लाभ हमारे गठबंधन के दूसरे साथियों को होगा.
बूथ कमेटी बनाने का निर्देश
यही कारण है कि अविनाश पांडेय ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने का फरमान सुना दिया है, सभी कार्यकर्ताओं को सप्ताह मे कम से कम दो दिन अपने-अपने प्रखंडों और प्रभार वाले मंडलों को दौरा करने की सख्त हिदायत दी गयी है. इसके साथ ही सारे नेता और कार्यकर्ता इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता के घर पर ही रात्रि निवास भी करेंगे, ताकि जमीनी स्तर पर कोई सांमजस्य की कमी सामने नहीं आये. इस दौरान हर बूथ कर कम से कम 10 कार्यकर्ताओं का एक बूथ कमेटी बनाने का भी निर्देश दिया गया है. बूथ कमेटी के गठन के साथ ही 10 अक्टूबर से पहले हर लोकसभा क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठक को भी सुनिश्चित करना है.