रांची(RANCHI)- आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, उनकी ताजा परेशानी की वजह सीए सुमन कुमार का सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार होना है. इसका खुलासा कल मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की ओर से की गयी. हालांकि सीए सुमन की कुमार की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन यदि ऐसा होता है तो पूजा सिंघल के उपर मुसीबतों का पहाड़ टूटना तय है.
छापेमारी के दौरान मिली थी करोड़ों की राशि
यहां बता दें कि ईडी की छापामारी के दौरान सीए सुमन कुमार के घर से 17.49 करोड़ और कार्यालय से 29.70 लाख की राशि जब्त की गयी थी, उस समय सुमन कुमार ने कहा था कि यह रुपया उनके विभिन्न क्लाइंटों का है, लेकिन ईडी की ओर से इस राशि को आईएएस पूजा सिंघल का बताने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, अब वही सीए सुमन कुमार ने अपना पाला बदला है. सीए सुमन कुमार के रुख में बदलाव की वजह क्या है, यह तो वही जाने लेकिन इसके बाद पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
अंतरिम जमानत पर हैं पूजा सिंघल
यहां यह भी बता दें कि फिलहाल पूजा सिंघल अंतरिम जमानत पर है, नियमित जमानत की उनकी याचिका पर 13 अप्रैल, 2023 को बहस होनी है. यह अंतरिम जमानत उन्हे बेटी की सेहत के आधार पर मिली है. पूजा सिंघल का दावा है कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं रह रही है, उसकी ऑपेरशन की नौबत आ सकती है, जबकि ईडी की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. ईडी का तर्क है कि बीमारी का बहाना कर इतनी लंबी जमानत की मांग करना उचित नहीं है, फिलहाल जमानत मिलती है या नहीं इसके लिए 13 अप्रैल, 2023 तक का इंतजार करना पड़ेगा.