टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- शिवराज सिंह चौहान के द्वारा काफी धूम-घाम से शुरु की गयी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में भी घोटाले की खबर है, शिवराज सिंह चौहान ने इस बार इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से भेजने का फैसला किया था. बताया जाता है कि पहली खेप में हवाई जहाज से भेजे गये कुल 32 यात्रियों में से अधिकांश भाजपा के पदाधिकारी और परिजन है.
ध्यान रहे कि 21 मई को पहला ग्रुप राजधानी भोपाल से हवाई जहाज से प्रयागराज भेजा गया था, इसमें कुल 32 यात्री शामिल थें, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इन यात्रियों में अधिकांश भाजपा के पदाधिकारी और उसके नेताओं के परिजन थें. इसमें दो यात्रियों की पहचान महाराष्ट्र और तमिलनाडू निवासी के रुप में हुई है. अब सवाल है कि मध्य प्रदेश सरकार उन्हें अपने खर्चे से यात्रा कैसे करवा रही थी.
इसके साथ ही तीर्थ योजना का लाभार्थी के लिए जो मापदंड तय किया गया था, उसकी भी धज्जियां उड़ाई गयी है, मापदंड के विपरीत इसमें से अधिकांश बड़े-बड़े हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोग हैं, जिनके पास आलिशान गाड़ियां और लग्जरी भरी जिंदगी है, बावजूद इन सभी को गरीब- वचिंत बताकर तीर्थाटन करवाया गया.
प्रियंका गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
यहां ध्यान रहे कि प्रियंका गांधी के द्वारा मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार बताने पर मुकदमा दर्ज किया गया है, दावा किया जाता है प्रियंका और दूसरे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ करीबन 45 थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है. साफ है कि जिस प्रकार वहां से भ्रष्ट्राचार की खबरें आ रही है, और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा जिस गैर जरुरी उग्रता के साथ प्रतिक्रिया दे रही है, मध्यप्रदेश में भी भाजपा कर्नाटक की राह चलती नजर आ रही है.