Ranchi-ओरमांझी थाना क्षेत्र के होरेदाग गांव में भीड़ के द्वारा एक 35 वर्षीय युवक की पीट पीट कर की गयी हत्या अब राजनीतिक आरोप प्रत्यारोपों का केन्द्र बिन्दू बनता जा रहा है. जहां भाजपा की कोशिश इस मुद्दे को आगे कर राज्य की खस्ताहाल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने की है, वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश इसे महज एक आपराधिक वारदात के रुप में देखने की है.
भाजपा का तंज: अपराधी मस्त, पुलिस पस्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि चोरी के आरोप में भीड़ के द्वारा 35 वर्षीय युवक की यह हत्या इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि राज्य में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है, बात सिर्फ ओरमांझी की नहीं, कमोबेश यही स्थिति पूरे झारखंड की है, पूरे राज्य में कहीं भी कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज दिखलाई नहीं दे रही है. अपराधी खुलेआम अपराध कर फरार हो रहे हैं और राज्य की पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में असफल हो रही है. अपराधियों के आगे पुलिस हांफती नजर आ रही है.
रघुवर शासन काल को भी याद करे भाजपा
जबकि इस मामले पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे एक दूसरी ही कहानी सामने ला रहे हैं, उनका तर्क है कि राज्य की जनता भाजपा शासनकाल को भूली नहीं है, जब अपराधी मुख्यमंत्री आवास के सामने दिन दहाड़े गोली चलाते थें और उस समय की पुलिस मूकदर्शक बन कर देखती रहती थी. यही सही है कि भीड़ के द्वारा इस तरह का आपराधिक कृत्य किया गया है, लेकिन यहां यह भी याद रहे कि वारदात के मात्र 24 घंटों के अन्दर ही पांच लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, इसके साथ ही दूसरे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है, जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी जेल के अन्दर होंगे.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का दावा
इस बीच ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दावा किया की जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की कस्टडी में होंगे, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जायेगा. पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील तरीके से देख रही है. उनका कहना था कि मृतक मिथुन खरवार के भाई गोविन्द खरवार की ओर से दर्ज प्राथमिकी पर इस मामले जुड़े सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.