Ranchi- राज्य की हेमंत सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की तैयारियों में जुटी हुई है, अधिकारियों के द्वारा इससे संबंधित गाइडलाइन का निर्माण भी जा रहा है. इस स्कीम के कारण राज्य सरकार को भविष्य में किसी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार एक विशेष फंड का निर्माण करने जा रही है, 10 हजार करोड़ के इस विशेष फंड को राज्य सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में रखेगी. माना जा रहा है कि जल्द ही ये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेगी. और कर्मचारियों की चिरपरिचित मांग का समापन हो जायेगा.
झारखंड की तैयारियों को जानने समझने की कोशिश
यहां यह भी बता दें कि झारखंड की तरह ही कई दूसरे राज्यों में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की घोषणा की गयी है, जबकि कई राज्यों में इसकी मांग की जा रही है. यही कारण है कि कई राज्यों के अधिकारी ओल्ड पेंशन स्कीम में झारखंड की तैयारियों को जानने समझने के लिए लगतार झारखंड का दौरा भी कर रहे हैं.
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के वित्त सचिव बीके नाग और पंजाब के वित्त सचिव अजय कुमार सिन्हा का भी झारखंड दौरा हुआ है. जबकि महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों का भी दौरा जल्द ही होने वाला है. माना जाता है कि झारखंड सरकार की तैयारियों से सबक लेकर हिमाचल,पंजाब और महाराष्ट्र में भी इसे कार्यान्वित किया जायेगा.
विशेष फंड में हर साल एक निश्चित राशि जमा करेगी सरकार
इस बीच झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि ओल्ड पेंशन योजना के लिए बनाये गये इस विशेष फंड में इस साल 700 करोड़ की राशि जमा की जायेगी, इसके साथ ही राज्य सरकार हर वर्ष इसमें अपना योगदान देती रहेगी.