Ranchi- एक आदिवासी महिला को रेबीज का इन्जेक्शन दिलवाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म और उस दुष्कर्म का वीडियो बनाने के मामले की गूंज अब लोकसभा के अन्दर सुनाई देगी. लोक लाज के भय से महिला के द्वारा आत्म हत्या की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे सांसद संजय सेठ ने इसकी घोषणा की है.
तीन बच्चों के साथ खलारी में रहती थी
यहां बता दें कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ खलारी में रहती थी, उसका पति किसी मामले में जेल में बंद है, कुछ दिन पहले महिला को एक आवारा कुत्ते ने काटा लिया था, जब इसकी जानकारी आरोपी इरशाद को हुई, तब उसने महिला को रेबीज का इन्जेक्शन लगवाने की सलाह दी, और उसे लेकर बुढ़मू अस्पताल चलने को कहा, लेकिन बीच रास्ते में उसकी नियत बदल गयी. और उसने सुनसान स्थान पर ले जाकर पीड़िता के साथ दुषकर्म की घटना को अंजाम दिया, यही नहीं उसके द्वारा इनका वीडियो भी बनाया गया, और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गयी.
आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल खोल सकता है राज
इस घटना के बाद महिला परेशान रहने लगी, इधर इरशाद लगातार उसे धमकी देता जा रहा था, जब इस वारदात की खबर उसके देवर को लगी तो उसने इरशाद से पूछताछ के लिए अपना घर बुलाया, लेकिन दावा किया जाता है कि इरशाद के आने के पहले ही महिला ने फांसी के फंदे को चुम लिया. जिसके बाद महिला को आनन फानन में अस्पताल ने जाय गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, अब बड़ा सवाल उन तीन बच्चों का है, जिसका अब इस दुनिया में कोई नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, आरोपी इरशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल को खंगाला जा रहा है.