रांची(RANCHI)- गोड्डा स्थित अडाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई शुरु हो चुकी है. अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने अपने एक बयान में कहा कि गोड्डा स्थित पावर प्लांट में 800 मेगावाट की क्षमता वाले पहली ताप-विद्युत इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है. समझौते के अनुसार इस संयंत्र से पैदा होने वाली 748 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को भेजी जा रही है.
गोड्डा पावर प्लांट भारत-बांग्लादेश के बीच एक रणनीतिक संपत्ति
अडानी पावर के सीईओ एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा, ‘गोड्डा पावर प्लांट भारत-बांग्लादेश के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों में एक रणनीतिक संपत्ति है।’ इससे बांग्लादेश की बिजली की स्थिति में सुधार आयेगा, साथ ही यह उसके लिए एक सस्ता सौदा होगा. आधूनिक तकनीकों का उपयोग के कारण यहां काफी सस्ती दर पर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
अपने तरह का भारत का पहला बिजली संयंत्र
यहां बता दें कि यह भारत का पहला बिजली संयंत्र है, जिसने 100 प्रतिशत फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD), SCR और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ पहले दिन से अपना परिचालन शुरू कर दिया है. हालांकि अभी पहली यूनिट ने काम करना शुरु किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि जल्द ही दूसरी यूनिट की भी शुरुआत कर दी जायेगी. यहां बता दें कि बिजली खरीद का यह समझौता वर्ष 2017 में किया गया था.
हिडेंनवर्ग की रिपोर्ट के बाद बांग्लादेश ने की थी बिजली दर में संशोधन की मांग
यहां हम यह भी बता दें कि हिडेंनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बांग्लादेश की ओर से इस बिजली की दरों में संशोधन की मांग की गयी थी, बांग्लादेश का दावा था कि भारत बांग्लादेश के बीच किये गये समझौते में बिजली की दर काफी मंहगी रखी गयी है, इसमें सुधार की जरुरत है.