रांची(RANCHI): सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा के तीसरे कार्यकाल को अवैध करार दिये जाने को भाजपा के चाल चलन और चरित्र से जोड़ते हुए झाममो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आखिर कारण क्या है ईडी की छापेमारी के साथ ही आरोपियों में भाजपा ज्वाइन करने की होड़ मच जाती है, कल तक का जो आरोपी होता है, भाजपा में शामिल होते ही महान देशभक्त घोषित कर दिया जाता है. अमित शाह फूल मालाओं के साथ उसके स्वागत में खड़े नजर आते हैं.
देश में खेला जा रहा है एक अजीब खेल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस देश में एक अजीब खेल खेला जा रहा है, एक दिन प्रधानमंत्री मोदी सीना ठोंक कर इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि अब किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जायेगा, दावा करते हैं कि यह देश के नाम मोदी का वादा है, नाम ले ले कर आटा पिसिंग, आटा पिंसिग की धमकी दी जाती है और जब दूसरे दिन ही वह भ्रष्टाचारी भाजपा की शरण में चला जाता है, तो उसे महान देश भक्त बताने की होड़ मच जाती है. देश की जनता भ्रष्टाचार के नाम पर खेले जा रहे इस खेल को अब भली भांति समझ चुकी है, अब इनका कोई भी चाल कामयाब नहीं होने वाला है, भाजपा का चाल चलन और चरित्र सामने आ चुका है.
संजय कुमार का सेवा विस्तार पर रोक न्याय की जीत
संजय कुमार मिश्रा के कार्यविस्तार को अवैध करार दिये जाने को न्याय की जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि संजय कुमार मिश्रा को आगे कर विपक्ष की रीढ़ तोड़ने की साजिश रची जा रही थी, लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने इनके इरादों पर पानी फेर दिया है.