पटना(PATNA)- 23 जून को विपक्षी एकता की महाबैठक में देश भर से नेताओं का पहुंचना शुरु हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार और खुद लालू यादव अपनी अस्वस्थता के बावजूद काफी सक्रिय है, मेहमानों के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. एक एक चीज पर नजर रखी जा रही है, इस बीच भाजपा कार्यालय के सामने एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने आप का पोस्टर
दरअसल प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने किसी ने आप एक पोस्टर लगा दिया है, पोस्टर में यह दावा किया गया है कि सीएम नीतीश कुमार दो माह के अन्दर-अन्दर एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं, हालांकि आप ने इस पोस्टर से अपने आप को अलग कर लिया है. और इसे भाजपा की करतूत बताया है.
आप सुप्रीमो अरबिंद केजरीवाल को सावधान करने का दावा
पोस्टर लगाने वाले की पहचान कर ली गई है, वह शख्स अपने आप को आप से जुड़ा बताता है, उसका दावा है कि यह पोस्टर उसने आप सुप्रीमो अरबिंद केजरीवाल को सावधान करने के लिए लगाया है, ताकि वह नीतीश के साथ मिलकर आप कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी नहीं फेरे.
कल होनी है बैठक
ध्यान रहे कि इस बैठक में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ही देश के 18 पार्टियों के प्रमुख सहित पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिनाडू के सीएम स्टालिन, पश्चिम बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी भाग लेना है, इन सभी नेताओं का आज शाम से कल सुबह-सुबह तक पटना पहुंचने की खबर है.
दावा किया जा रहा कि विपक्षी दलों की इस महाबैठक में 2024 में पीएम मोदी की वापसी को रोकने का एक खांचा तैयार किया जायेगा, एक न्यूनतम कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि भाजपा के सामने विपक्ष का एक ही उम्मीदवार सामने हो. जिससे कि विपक्षी दलों के वोटों का विभाजन नहीं हो.