☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

रात में 21 रुपए खर्च करके सो गया था युवक, अगले दिन सुबह उठा तो बन गया करोड़पति, आखिर रातों-रात कैसे ये सबकुछ हुआ पढ़िए ?

रात में 21 रुपए खर्च करके सो गया था युवक, अगले दिन सुबह उठा तो बन गया करोड़पति, आखिर रातों-रात कैसे ये सबकुछ हुआ पढ़िए ?

मोतिहारी (Motihari):- सोचिए जिनके दिन गुरबत में कटते हैं उसके लिए तो क्या रात और क्या दिन सब एक समान भारी ही कटता है. लेकिन एक चिज है किस्मत जो कब किसी की पलट जाए, यह कोई नहीं जानता. हमारे धर्मग्रंथ गीता में भी लिखा गया है कि कर्म कर फल की चिंता छोड़ थे. ऐसा ही बेफिक्र भरी जिंदगी कुछ ख्वाहिश लिए बिहार के मोतिहारी के युवक नीतीश कुमार जी रहे थे. उनके बैंक खाते में तो आज तक एक लाख रुपए कभी जमा भी नहीं हुए था औऱ न उन्होंने कभी देखा ही था. क्योंकि इतनी हस्ती ही उनकी नहीं थी. लेकिन, क्रिकेट के प्रति उनके बेपनाह मुहब्बत ने उनके सपने को सच कर दिया और  अचानक सुबह उठकर देखे तो उनके पास पांच करोड़ रुपए आ गये है.

नीतीश कुमार ने जीता पांच करोड़

फिर क्या था उसका तो खुशी का ठिकाना ही नहीं था, मानों उनकी मुफलिसी भरी जिंदगी ही पलट गई, इस जानदार जीत के बाद नसीब का शहंशाह नीतीश कुमार सबसे आगे निकल गये और उनकी जिंदगी की गाड़ी में एक नई रफ्तार आ गई. दरअसल, मोतिहारी कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवॉ गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी नीतीश कुमार को पांच करोड़ रुपए की इनामी राशि ड्रीम इलेवन फैटेंसी गेम में शानदार प्रदर्शन का इनाम के तौर पर मिला. ड्रिम इलेवन में उसने आईपीएल की अपनी टीम बनाई थी, फिर क्या था लग गई उसकी लॉटरी और सबकुछ सही हो गया, जो पांच करोड़ रुपए जितने के लिए मुताबिक था.

Dream11 पर टीम बनाया और पलट गई किस्मत

इंडियान प्रीमर लीग की खिताब तो इस बार आरसीबी की टीम जीती औऱ जश्न मना रही है, क्योंकि 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. लेकिन इधर मोतिहारी में भी नीतीश कुमार की ड्रीम इलेवन में पांच करोड़ की इनामी राशि जीतना चर्चा का विषय जिला और बिहार में बन गया है. गांव में तो खुशियों का ऐसा खुमार छाया हुआ है कि उनके घर बधाई देने वाले लगातार पहुंच रहें हैं. मीडिया से लेकर आम लोग उसकी कामयाबी की कहानी सुनने को बेकरार हैं. नीतीश के पिता जादू लाल साहू की आंखों में खुशी के आंसू बह रहे हैं और अपने बेटे की कामयाबी पर नाज कर रहे हैं. नीतीश के पिता ने इस करोड़ों रुपए वाली जीत पर बताया कि उनके लिए एक सपने के पूरे होने जैसी है. उनका बेटा लंबे समय से आईपीएल के दौरान Dream11 पर टीम बनाते आ रहे थे. लेकिन, इस बार किस्मत ने करवट ली और उसका साथ दिया और मेहनत रंग लाई. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरे गांव को फक्र महसूस कर हा है. इधर नीतीश आने वाले दिनों में इस राशि से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और समाज सेवा की योजनाओं पर खर्च करना चाहते हैं.

नीतीश कुमार के घर जश्न का माहौल

Dream11 से पांच करोड़ की जीत ने नीतीश कुमार को रातो रात सुपर स्टार बन दिया है. हर कोई उनसे ट्रिक लेना चाहता है कि आखिर उन्होंने कैसे टीम बनाई और इसके लिए उन्होंने क्या-क्या किया था कि पांच करोड़ का इनाम जीत लिया. हालांकि, इन सब पर उनका कहना था कि क्रिकेट के प्रति उनकी दिवानगी शुरु से ही थी. दोस्तों की प्रेरणा लेने के बाद उसने भी Dream11 पर अपना अकाउंट बनाया. फिर लगातार आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी सहित विभिन्न क्रिकेट आयोजनों में वह Dream11 पर अपनी टीम बनाते रहे. कामयाबी इस दरमियान नहीं मिल रही थी. लेकिन अपना हौंसला कभी नहीं खोया, बल्कि भरोसा था कि एक न एक दिन उनकी लगन और मेहनत रंग लायेगी . इसके साथ ही उनकी किस्मत भी बदलेगी. आखिरकर इस सीजन आईपीएल के पंजाब और मुंबई के बीच मे वह दिन आ ही गया और इस मैंच ने नीतीश कुमार को रातों-रात करोड़पति बना दिया.

घर की माली हालत थी खराब

 नीतीश कुमार के परिवार की माली हालत उतनी अच्छी नहीं रही है. उनके पिता जादू लाल साहू खेती-बाड़ी के जरिए ही अपने परिवार को पालते हैं. हालांकि, खराब हालात के बावजूद नीतीश कुमार की क्रिकेट के प्रति लगन और दिलचस्पी कभी घटी नहीं, बल्कि इसी खेल ने उनकी जिंदगी बदली दी. अब वह इस पैसे से पहले अपने घर को ठीक करवायेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही कुछ पैसा समाजिक कामों में भी लगायेंगे. उनका मानना है कि भगवान और लोगों की कृपा से ही उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है.

(नोट:- आपको बता दे Dream11 एक जोखिम भरा खेल हैं, इसलिए इसे सोच-समझकर ही खेलना चाहिए, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है  )

Published at:05 Jun 2025 09:26 AM (IST)
Tags:bihar nitish kumar newsdream11 crorepatidream11 1 croredream11 1 crore windream11 winner bihar1 crore won on dream11what is dream 11what is dream11dream11 1 crore winnernitish kumar newsdream11-bihar-nitish-kumar-5-crore-win
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.