रांची(RANCHI)- यह सुनने में आपको अजीब जरुर लगेगा, लेकिन यह कोई तंज नहीं है, बल्कि एक जीती जागती हकीकत है, झारखंड पुलिस अब शादियों और निजी पार्टियों में बैंड बजाते नजर आने वाली है. आप अपनी पार्टियों में झारखंड पुलिस के इस बैंड का बुकिंग कर सकते हैं. दरअसल जैप की ओर से एक विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें इसकी पूरी जानकारी रखी गयी है. प्राप्त सूचना के अनुसार लोगों के पास हाफ बैंड के साथ ही फूल बैंड चुनने का भी विकल्प होगा. आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका चयन कर सकते हैं.
हाफ बैंड औ फूल बैंड चुनने का भी होगा विकल्प
ध्यान रहे कि एक फूल बैंड में 34 लोगों की टीम रहती है, जबकि हाफ बैंड में 16 से 18 लोगों की. जानकारी के अनुसार पूरी बैंड के लिए 20 हजार जबकि हाफ बैंड के लिए 10 हजार की राशि चुकानी होगी. इसके साथ ही बैंड पार्टी का आने जाने का खर्चे का भी भुगतान करना होगा.
जैप 10 महिला बटालियन की बैंड को भी दो घंटों के लिए बूक किया जा सकता है. लेकिन इसकी बुकिंग रात 10 बजे रात के बाद की नहीं होगी. यदि आप यह बुकिंग रांची शहर के लिए करवा रहे हैं तो आपको बुकिंग राशि के रुप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि रांची शहर से बाहर के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा. बैंड की बुकिंग के लिए आप E-mail : co-jap10@jhpolice.gov.in या कंट्रोल रूम के नंबर 0651-2270005 पर संपर्क कर सकते हैं.
जैप कमांडेंट धनंजय सिंह साक्षा की विस्तृत जानकारी
जैप कमांडेंट धनंजय सिंह बताया है कि यह कोई नयी पहल नहीं हैं, पहले भी हम शादी विवाह और निजी पार्टियों में एक विशेष शुल्क से साथ अपनी सेवा देते रहे हैं, जबकि स्कूल, कॉलेजों के के लिए यह सेवा निशुल्क रहा है. इसका उद्देश्य जैप और पुलिस विभाग के लिए फंड जेनेरेट करना है. पिछले साल दस शादियों में हमारी बुकिंग की गयी थी, अब हम इसको आगे बढ़ा रहे हैं.