रांची(RANCHI): देश में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की सरगर्मी तेज है. हर तरफ नेताओं की रैली और सभाएं हो रही है.तो दूसरी ओर झारखंड़ में चुनावी तपिश के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है. हर दिन एक खुलासे और नया नाम सामने आ रहा है. अब ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में कथित रुप से JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का एक चैट सामने आया है. इस चैट के साथ ही राजनीति बयानबाजी बढ़ गई है. एक ओर भाजपा चैट दिखा कर सवाल पूछ रही है तो दूसरी ओर इसे JMM जांच एजेंसी को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
सुप्रियो का दावा ईडी के समन का इंतजार
सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही ED के एक अधिकारी का फोन आया था. फोन कर चुप रहने की सलाह ही दी गई थी. सुप्रियो ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयार है, हर सवाल का जवाब उनके पास है. वह तो ईडी के समन इंतजार कर रह हैं. जिस दिन समन आएगा, वह बिना देरी किये बैग लेकर ईडी दफ्तर जाएंगे. चुनाव के समय इस तरह से चीजों को पेश करना सही नहीं है. चुनाव प्रचार में सभी लोग लगे हुए है. लेकिन अब होटवार भेजने की तैयारी चल रही है.
मौत कबूल लेकिन स्वाभिमान के साथ समझौता मंजूर नहीं
सुप्रियो ने कहा कि मर जायेंगे लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे. चुप रहने की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन सच बोलते रहेंगे. होटवार भेज देंगे तो भी विज्ञप्ति जारी कर बयान देंगे. उनके नेता भी होटवार में है, हमलोग डरने वाले नहीं है
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
“हां, हम चोर हैं, क्योंकि हम आदिवासी-मूलवासी है” बसंत सोरेन के विस्फोटक बयान के मायने
Gandey By Election:“झारखंड के चप्पे-चप्पे में हेमंत, मैं केवल परछाई” कल्पना सोरेन का छलका दर्द