रांची(RANCHI)- अश्लील वीडियो चैट मामले में झारखंड की राजनीति का केन्द्र बिन्दु बन चुके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का राजनीतिक संकट कम होता नहीं दिख रहा है. विपक्ष के निशाने पर तो वह पहले ही दिन से हैं, लेकिन लगता है कि अब एक मोर्चा उनकी पार्टी के अन्दर से खुलने वाला है. काफी दिनों से मंत्री पद की आस संजोये विधायक इरफान अंसारी को इस संकट के बीच मंत्री पद की कुर्सी बेहद करीब आती दिख रही है.
दागदार हुई झारखंड की छवि
दरअसल अश्लील वीडियो चैट पर बोलते हुए इरफान अंसारी ने बड़ी ही राजनीतिक चतुराई से इस पूरे प्रकरण को झारखंड की अस्मिता और उसकी पहचान से जोड़ दिया है, इरफान अंसारी ने कहा है कि कब तक झारखंड इन राजनेताओं की करतूतों की वजह से शर्मसार होता रहेगा. हम किस मुंह के साथ चुनाव में जायेंगे, किस मुंह से चुनाव लड़ेंगे. इस अश्लील वीडियो चैट से ना सिर्फ एक राजनीतिक संकट पैदा हुआ है, बल्कि झारखंड की छवि दागदार हुई है. किसी भी हालत में इन चीजों को बर्दास्त नहीं किया जा सकता. इस मामले की जांच होनी ही चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उनके द्वारा उस लड़की का मोबाइल को भी जब्त किये जाने की मांग की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कुछ भी खुलकर बोला नहीं जा सकता. पार्टी से जुड़ी बात है, लेकिन इतना तो कहूंगा कि यहां कोई दूध का धुला हुआ नहीं है.
सरयू राय की भाषा बोलने लगे इरफान अंसारी
याद रहे कि इसी तरह की मांग निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्वारा की गयी थी. अब उसी मांग को विधायक इरफान अंसारी भी आगे बढ़ा रहे हैं. साफ है कि इस मामले में सरयू राय और इरफान अंसारी के बोल एक हैं, दोनों के इरादे एक हैं. दोनों की ही कोशिश इस बहाने बन्ना गुप्ता को राजनीतिक रुप से सलटाने की है, नहीं तो कोलकता कैश कांड में खुद आरोपी रहे विधायक इरफान अंसारी के द्वारा इस मुद्दे को बगैर जांच रिपोर्ट आये झारखंड की अस्मिता और उसकी पहचान से नहीं जोड़ा जाता?
सब हमाम में नंगे हैं
हालांकि विधायक इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि झारखंड की राजनीति में कोई दूध का धूला नहीं है. यहां सभी हमाम में नंगे हैं, सबकी छवि दागदार है, नहीं तो विधायक सीपी सिंह को वह कौन सी हड़बड़ी थी कि उनके द्वारा अचानक से सामने आकर अश्लील वीडियो किये जाने दी गयी. वह भी इस प्रकरण के तुरंत बाद. कहीं ना कहीं इस मामले में भी दाल में कुछ काला है. इन दोनों ही मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके.