रांची(RANCHI)-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के 25 छात्रों का चयन आयरलैंड और ब्रिटेन के नामचीन विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए किया गया है. इन छात्रों की पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से किया जायेगा. इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यहां बता दें कि इस योजना की शुरुआत हेमंत सरकार के द्वारा की गयी है, पहले दो वर्ष तक सिर्फ आदिवासी बच्चों को ही विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजा था, लेकिन तीसरे वर्ष से पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के दरवाजे दलित, पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी खोल दिया गया है. इन 25 छात्रों में से अनुसूचित जाते से पांच, पिछड़ा वर्ग से सात और अल्पसंख्यक समुदाय से तीन छात्रों का चयन किया गया है, जबकि शेष छात्र आदिवासी समुदाय से हैं, इस सभी छात्रों को 11 अगस्त को सीएम हेमंत की ओर से एक प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा, जिसके बाद ये छात्र आगे की पढ़ाई लिए विदेश जा सकेंगे.
इन छात्रों को मिला है मौका
अनुसूचित जाति के वर्ग में ज्योति वंदना, स्तुति होरो, मधुमिता मुंडा, एस सिंह मुंडा, नीतू सोरेन, प्रफुल किरण केरकेट्टा, मेरी स्मृति कुजूर, आयुष स्टीफन टोप्पो, मांग पूर्ति और कमल शाश्वस्त का नाम शामिल है. जबकि दलित वर्ग से निर्भय प्रकाश, ओम प्रकाश, श्रवण कुमार, निधि बाघमार और अक्षय कुमार का नाम शामिल है, वहीं पिछड़ा वर्ग की ओर से अभिषेक कुमार, सूरज कुमार मोदी, मनीष कुमार, प्रेरित राज, जिशान आलम, कुमार प्रीतम पूरी और मल्लिका महतो का नाम शामिल है. अल्पसंख्यक समुदाय से हसन अली बन्ना, मो जिशान अहमद, और फैजान अली का नाम शामिल है.