TNPDESK- पिछले कई महीनों से सामूदायिक हिंसा की आग में धधक रहे मणिपुर में शांति स्थापित करने की हर कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. पिछले चंद दिनों की शांति के बाद राज्य में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने इस बार भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है, जबकि प्रदेश भाजपा प्रमुख शारदा देवी के घर पर जम कर तोड़फोड़ की है.
ध्यान रहे कि कई महीनों की आगजनी और सामूदायिक हिंसा के बाद राज्य में शांति की आशा बंधनी शुरु हो गयी थी. अमन शांति को स्थापित देख सरकार ने भी लम्बे अर्से के बाद इंटरनेट सेवा को एक बार फिर से बहाल करने का फैसला किया था, लेकिन जैसे ही 23 सितम्बर को इंटरनेट सवाल बहाल की गई, हिंसा की दर्जनों तस्वीरें सामने आने लगी. ये वो तस्वीरे थीं, जो इंटरनेट बाधित रहने के कारण लोगों की नजर से दूर थी. इन्ही दर्जनों तस्वीरों में एक तस्वीर 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइंगंबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत की थी.
एक तस्वीर में ये दोनों छात्र एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि इनके पीछे दो बंदूकधारी खड़े हैं, लेकिन बाद में जो इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आयी उसमें दोनों की लाश झाड़ियों के पीछे फेंकी हुई है, साथ ही एक लड़के का सिर भी बॉडी से अलग है. हालांकि अभी तक दोनों की लाश पुलिस के हाथ नहीं लगी है.
छात्रों की लाश की तस्वीर सामने आते ही एक बार फिर से भड़क उठी हिंसा
जैसे ही यह तस्वीर सामने आयी, मणिपुर में हिंसा एक बार फिर से भड़क गयी. छात्रों के साथ प्रदर्शनकारी पुलिस को भी निशाना बनाने लगें, और पुलिस और प्रदर्शनारियों की इस ताजी भिड़त में कम से कम पचास छात्रों के घायल होने की खबर है, जबकि एक छात्र के सिर में छर्रा लगा है, उसकी हालत भी गंभीर बतायी जा रही है.
सुरक्षा जवानों तक पहुंचा जातीयता का दंश!
लेकिन सबसे चौंकने वाली खबर यह है कि जिन पुलिसवालों पर इस हिंसा पर लगाम लगाने की जिम्मेवारी थी, जातीयता का यह दंश उन्हे भी अपना शिकार बनाता प्रतीत हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरपीएफ का एक जवान यह कहते सुना जा रहा है कि प्रदर्शनकारी हमारी जाति के नहीं है, इनको सबक सिखाओं, सवाल यह है कि जब हमारे जवान ही इस नफरत का शिकार हो जायें, तो फिर राज्य की अमन शांति और भाईचारे का क्या होगा. फिलहाल सीबीआई की टीम मणिपुर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गयी है, इधर सरकार ने 27 से 29 सितम्बर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का एलान किया है.