Madhubani-राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर यात्रियों से भरा एक बस के पलटने से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है, बताया जा रहा है कि यह बस सिलीगुड़ी जा रही थी, रविवार की सुबह ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर फुलपरास थाना क्षेत्र में किसनीपट्टी नहर के पास उलट गयी. हादसे में तीस यात्री घायल हो गयें और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी. . मृतक महिला यात्री की पहचान गुजरात के बड़ोदरा निवासी तनुभाई पटेल की 65 वर्षीय पत्नी हंसा देवी के रुप में हुई है. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की पहल से सभी घायलों को बाहर निकाला गया
स्थानीय लोगों का दावा है कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया, स्थानीय लोग किसी प्रकार यात्रियों को बस से निकालने में जुट गयें और हादसे की जानकारी निकटवर्ती थाने को दी गयी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
चालक की नींद बनी हादसे की बजह
हालांकि घटना के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं प्राप्त नहीं हो सकी है, मामले की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि दुर्घटना की बजह चालक का झपकी लेना है, माना जा रहा है कि चालक ने पिछली रात अपनी नींद पूरा नहीं किया था, जिसके कारण कुछ ही घंटों के बाद उसे नींद आने लगी, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उसके साथ कोई सहचालक था या नहीं, आम रुप से बड़े रुट पर चलने वाले बसों में एक सहचालक भी होता है, जो आकस्मिक परिस्थिति में बस का संचालन करता है, फिलहाल पूरे मामले में खुलासे का इंतजार है.