Ranchi-एक तरफ बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में कूदने का एलान कर विजय हांसदा के विजय अभियान पर विराम लगाने का ताल ठोंक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर होटवार जेल में पूर्व सीएम हेमंत से मुलाकात विजय हांसदा विजय रथ की निरन्तरता का इस गुरुमंत्र ले रहे हैं. पूर्व सीएम हेमंत से इस मुलाकात के बाद विजय हांसदा ने कहा कि राजमहल में इंडिया गठबंधन की जीत पर कहीं कोई संशय नहीं है. राजमहल की जनता एक बार फिर से आशीर्वाद देने को तैयार बैठी है, हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद के साथ ही जीत का गुरु मंत्र भी दिया, वह गुरुमंत्र हैं, कार्यकर्ताओं की एकजुटता और एक दूसरे से हाथ मिलाकर सम्मिलित संघर्ष का हमारा इतिहास. संधर्ष का यही दास्तान झामुमो की विरासत है, और आगे भी इसी संघर्ष के बूते हम इस लड़ाई को जीतेंगे. यह लड़ाई सिर्फ एक सीट पर फतह हासिल करने का संधर्ष नहीं होकर, उस सोच के खिलाफ एक युद्ध भी, जिसका शिकार आज पूर्व सीएम हेमंत है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आह्वान किया है कि सभी कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के तमाम साथी एकजुट होकर गठबंधन के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने के लिए संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित कदापि नहीं.
राजमहल से ताल ठोंकने की तैयारी में हैं लोबिन हेम्ब्रम
यहां ध्यान रहे कि राजमहल सीट से विजय हांसदा की उम्मीदवारी के औपचारिक एलान के बाद बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी ताल ठोकने की तैयारी में हैं, लोबिन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है, जिसके बाद कई जानकारों के द्वारा यह दावा किया जा रहा कि इस बार झामुमो को अपने इस किले को बचाने में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि लोबिन सिर्फ बोरिया ही नहीं कई दूसरे विधान सभा में भी विजय हांसदा की जीत में बाधा खड़ी कर सकते हैं, हालांकि यह चुनौती कितनी गंभीर होगी, उस पर अलग अलग राय है, कुछ लोगों का मानना है कि लोबिन भी हेमलाल मुर्मी की राह पर निकल पड़े हैं, लोबिन की इंट्री से कुछ वोटों का अंतर तो पड़ सकता है, लेकिन विजय हांसदा के जीत में कोई संशय नहीं दिखता. दूसरी ओर लोबिन का दावा है कि इस बार राजमहल में विजय हांसदा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, उनकी लड़ाई झामुमो के खिलाफ नहीं होकर, फतह हासिल कर झामुमो के खाते में इस सीट को डालने की है. जैसे ही जीत की वरमाला उनके गले में होगी, वह इसे दिशोम गुरु के चरणों में भेंट कर संतोष का अनुभव करेंगे.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं