पटना (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव के रण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कूद पड़े हैं. आज उन्होंने नवादा में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये लालू-राबड़ी राज के दिनों को याद दिलाया और उसे न भूलने की सलाह दी. इस दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगल राज था. उस समय शाम को लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे. तेजस्वी का बिना नाम लिये नीतीश कुमार ने कहा उसे तो याद भी नहीं है. बिहार के कई ऐसे क्षेत्र थे जहां आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था. लालू-राबड़ी के 15 साल के राज में कोई काम नहीं हुआ. कितना विवाद और झगड़ा होता था.
2005 से पहले नहीं हुआ कोई काम
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब हम सत्ता में आए थे और उसके बाद कई काम हुआ. 2006 के बाद कोई लड़ाई बिहार में नहीं हुई है. हमलोग जब सत्ता में आए तो सभी को एकजुट किया. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किये. व्यवस्थाओं को ठीक किया. उसे तो याद भी नहीं होगा. बिहार में अभी हाल में चार लाख शिक्षकों की भर्ती हुई है, जो अपने आप में बहुत बड़ा काम है. हमारी सरकार ने कम से कम 10 लाख लोगों को नौकरी तथा रोजगार देने की व्यवस्था की है. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपने कुछ स्वजातीय नेताओं पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि यह लोग समाज को बर्बाद कर रहे हैं, इसलिए समाज के आम जनता ऐसे लोगों से सावधान रहें. तभी आपका समाज तरक्की करेगा.