anchi-आज जैसे ही घड़ी की सुई पांच की ओर बढेंगी, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा के साथ ही गांडेय उपचुनाव का चुनावी शोर समाप्त हो जायेगा. अब 20 मई को जनता की अदालत में इस बात का फैसला होगा कि किसके वादे और नारे जमीन पर गूंजे और मतदाताओं ने किन मुद्दों के साथ चलना स्वीकार किया. यहां ध्यान रहे कि चतरा में मुख्य मुकाबला भाजपा के कालीचरण सिंह और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के बीच होना है, जबकि हजारीबाग में भाजपा के मनीष जायसवाल और चुनाव के ठीक पहले कमल से पलटी मारते हुए पंजे की सवारी करने वाले जेपी भाई पटेल के बीच होना है. वहीं कोडरमा में मुकाबला त्रिपक्षीय नजर आ रहा है, एक तरफ भाजपा की अन्नपूर्णा देवी अपनी दूसरी पारी के लिए ताल ठोंक रही है, वहीं पहली बार कोडरमा में लाल झंडा पूरी ताकत के साथ लड़ता दिख रहा है, और इसका कारण है इस बार लाल झंडे को कांग्रेस, जेएमएम के साथ ही राजद का साथ मिलना. लेकिन इसके साथ ही जयप्रकाश वर्मा भी एक कोण बनाते नजर आ रहे हैं, हालांकि यह त्रिकोणीय मुकाबला कितना त्रिकोणीय होगा, अभी इस भी संशय के बादल है. कई जानकार यहां भाजपा की अन्नपूर्णा देवी और माले के विनोद सिंह के बीच सीधा मुकाबला बता रहे हैं.
इसके बाद झारखंड के तीसरे चरण की शुरुआत होगी
जबकि उधर गांडेय विधान सभा उपचुनाव में पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी और उनकी गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा चेहरा बन कर सामने आयी, कल्पना सोरेन की किस्मत का फैसला होना है. यहां यह भी ध्यान रहे कि चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में चुनाव संपन्न होते ही झारखंड की कुल 14 सीटों में सात पर चुनाव खत्म हो जायेगा, जिसके बाद अगले चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर सियासी संग्राम होगा.