Patna- केन्द्र सरकार जल्द ही बिहार में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां उतराने जा रही है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात कर इस बात का भरोसा दिलाया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जाता है कि ये अतिरिक्त कंपनियां स्थानीय प्रशासन को तनावपूर्ण इलाके में शांति कायम करने में सहयोग प्रदान करेगी.
स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा की गयी पत्थरबाजी, आगजनी और लूट के कारण बिहार के कई स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण बन गयी थी, हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गयी है, प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की चौकस नजर बनी हुई है.
गृह मंत्री अमित शाह को रद्द करनी पड़ी थी अपनी यात्रा
माना जाता है कि इस तनावपूर्ण स्थिति कारण ही गृहमंत्री अमित शाह को अपना सासाराम का प्रस्तावित दौरा रद्द करना पड़ा था, अमित शाह सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थें, लेकिन एन वक्त पर उनकी यात्रा रद्द कर दी गयी. हालांकि उनके द्वारा नवादा की यात्रा को चालू रखा गया, आज दोपहर वह हिसूआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने यह दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी यात्रा को दूसरे कारणों से रद्द किया है, इसका राज्य की कानून व्यवस्था से कोई संबंध नहीं है. उनका कहना था कि हम केन्द्र के हर मंत्री को सुरक्षा प्रदान करते रहे हैं और आगे भी करेंगे.
लेकिन इस बीच खबर यह आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से बात कर केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियों को उतारने का जानकारी दी है. दावा किया जा रहा है कि ये कंपनियां स्थानीय प्रशासन को शांति व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करेगी.