पटना(PATNA) तेजस्वी यादव के इस्तीफे, शिक्षकों पर लाठीचार्ज और 10 लाख नौकरियों के सवाल को लेकर विधान सभा का घेराव करने निकली भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
डाकबंगला चौराहे की घटना
बताया जा रहा है कि जैसे ही भाजपा समर्थकों की भीड़ डाकबंगला चौराहा पहुंची, पुलिस की ओर से उनको आगे बढ़ने से रोका जाने लगा. जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया, उग्र भीड़ को सामने देख पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसके बाद चारों ओर अफरातफरी मच गयी. और एक कार्यकर्ता बूरी तरह से घायल हो गया, आनन फानन में उसे पीएमसीएच में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान जहानाबाद से भाजपा कार्यकर्ता के रुप में की गयी है.
घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु
भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है, भाजपा की ओर से इसे लोकतंत्र की हत्या बताया जा रहा है, दावा किया जा रहा कि एक चार्जशीटेड व्यक्ति को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है,सरकार के कुशासन का लोकतांत्रिक तरीके विरोध करते शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर उनकी आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामल में प्रशासन का कोई बयान नहीं आया है, ना ही इस बात की सफाई दी गयी है कि इस कदर लाठीचार्ज की नौबत क्यों आयी, जबकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दूसरे सभी उपकरण वहां मौजूद थें. वॉटर केनन से लेकर भीड़ नियंत्रण के तमाम उपकरण मौजूद थें, माना जा रहा है कि इस लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा हो सकता है. देखना होगा कि इस मामले में सत्तारुढ़ दल की क्या प्रतिक्रिया आती है