Patna-आठ साल के लम्बे अंतराल के बाद बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई के अवसर पर सदाकत आश्रम पहुंचे लालू यादव का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा शानदार स्वागत किया गया. इस पल को यादगार बनाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से लालू यादव को सोने का मुकुट पहनाया गया.
इस अवसर लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर करारा हमला किया, उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया की मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित पांच राज्यों की विधान सभा चुनावों में भाजपा हर जगह हारने जा रही है, 2024 में कोई भी ताकत पीएम मोदी को सत्ता में लाने नहीं जा रही है, इस सत्ता से उनकी विदाई की गाथा लिखी जा रही है.
लालू यादव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ छापेमारी की सरकार है, लोगों को ईडी सीबीआई और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों का भय दिखलाकर अपने पाले में लाना चाहती है, बिहार से महाराष्ट्र तक यही खेल चल रहा है, हर दिन किसी ना किसी विपक्ष के नेता को चंगुल में फंसाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी इनकी वापसी नामुमकिन है. और इस बात का एहसास खुद पीएम मोदी को भी हो गया है, यही कारण है कि उनके द्वारा अब उलजलूल फैसले किये जा रहे हैं.
सीएम नीतीश की गैरमौजूदगी बना चर्चा का विषय
लेकिन इस कार्यक्रम से सीएम नीतीश की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गया है, सियासी जानकारों के द्वारा इसे सीएम नीतीश की नाराजगी बतायी जा रही है, ध्यान रहे कि हालिया दिनों में सीएम नीतीश मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं. उनका आरोप है कि उनकी बातो को मीडिया के द्वारा तोड़मरोड़ कर दिखलाया जाता है. बार-बार उनके बारे में भाजपा के साथ समझौता करने की सुनियोजित खबर चलायी जाती है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि सीएम नीतीश अपनी दूसरी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकें.