आरा (TNP Desk) : चुनाव से पहले लालू परिवार के बाद उनके करीबियों की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लालू प्रसाद के करीबी संदेश विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर ईडी ने मनी लांड्रिंग के केस में छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी सुबह से ही चल रही है. बताया जाता है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. करीब 10 अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल किरण देवी के घर में मौजूद है. किसी को भी अंदर जाने की मनाही है. छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है.
सुबह से छापेमारी कर रही है ईडी की टीम
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के संदेश विधानसभा से विधायक किरण देवी लालू परिवार के बेहद करीबी हैं. विधायक किरण देवी के आवास पर आज सुबह से ही ईडी की टीम रेड कर रही है. कई वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर ईडी की टीम घर पर छापेमारी सुबह से कर रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं है.
विधायक किरण देवी के आवास पर पहले भी सीबीआई की टीम ने की थी छापेमारी
विधायक किरण देवी के आवास पर पहले भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी. अभी ईडी की चल रही छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि यह रेड लौंड फॉर जॉब मामले में हुई है. विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी के अधिकारी चल-अचल संपति का डिटेल खंगाल रहे हैं. साथ ही सभी तरह के दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. बता दें कि विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं. उन्होंने बालू के कारोबार से ही काफी संपत्ति अर्जित की है. पिछले साल अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई के द्वारा छापेमारी की गई थी.