☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

जानिए दुनिया के उस रईस को, जो अपनी दौलत के बलबूते पाकिस्तान को पांच साल बैठाकर खिला सकता है

जानिए दुनिया के उस रईस को, जो अपनी दौलत के बलबूते पाकिस्तान को पांच साल बैठाकर खिला सकता है

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इस वक्त पाकिस्तान की माली हालत क्या है, इससे दुनिया वाकिफ है. पड़ोसी देश राजनीतिक कलह, आतंकवाद और आंदोलनों की आग से लगातार जूझ और सिसक रहा है. इसके चलते उसकी अर्थव्यवस्था भी बेपटरी हो गई है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. वहां की हालत इतनी बदतर हो गयी है , कि लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं . आटे,तेल,चिकन, अंडे और सिलिंडर के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गये है. आम लोग रोजी-रोटी के मोहताज बनें हुए हैं . खराब आर्थिक हालात के चलते पाकिस्तान दुनिया भर में मदद के लिए हाथ पसारते रहता है. वह अभी चीन की रहमो-करम पर टिका कर अपनी नईया बचाए हुए है. लगातार बढ़ रहे कर्ज ने तो उसकी कमर तोड़ दी है. इसके चलते पाक वर्ल्ड बैंक से मदद की गुहार लगाते रहता है.लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया का एक ऐसा रईस है. जो पाकिस्तान को अपनी दौलत के बालबूते पांच साल तक बैठा के खिला सकता है. उसकी हालत सुधार सकता है. उसकी अर्धव्यवस्था को गति दे सकता है . जी हां , दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क वो कुव्वत,हैसियत औऱ ताकत रखते है . उनके पास इतनी दौलत है कि, पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म हो जाएगी. चलिए विश्व के सबसे अमिर शख्स एलन मस्क के बारे में बताते है कि कैसे उनकी दौलत पाकिस्तान को पांच साल तक बैठाकर खिलाने की ताकत रखती है.

एलन मस्क की दौलत में इजाफा   

दुनिया के सबसे अमिर इंसान एलन मस्क  की दौलत दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला  के शेयरों में गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार को भी तेजी देखी गई. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 6.82 अरब डॉलर यानि करीब 56,227 करोड़ रुपये की तेजी आई. इससे पहले गुरुवार को यह 7.36 अरब डॉलर बढ़ी थी. इस तरह सिर्फ दो दिन में उनकी नेटवर्थ में 14 अरब डॉलर का इजाफा आया. एलन मस्क की संपत्ति अब 221 अरब डॉलर पहुंच गई है. जो पाकिस्तान के करीब पांच साल के आयात के बराबर है। बदहाली के कागार पर खड़े पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अब 3.9 अरब डॉलर ही रह गया है. वही एलन मस्क की संपत्ति 214 अरब डॉलर पहुंच गई है. वह दुनिया के इकलौते अमिर है, जिनकी दौलत 200 करोड़ डॉलर से अधिक है.

350

टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के CEO

दुनिया की नामी गिरामी कंपनियों में शुमार इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला, स्पेसएक्स औऱ ट्विटर के एलन मस्क सीईओ है. इस साल उनकी संपत्ति में 77.4 अरब डॉलर की बोढोत्तरी हुई. जो कमाई के मामले में बाकी पैसेवालों से काफी आगे निकल गये. इस साल जिस तरह रुपया मस्क ने कमाया है, इससे दुनिया के दूसरे नबर के रईस फ्रांस के बर्नाट आरनॉल्ट की दौलत से 25 अरब डॉलर का फासला हो गया. हाल ही में एलन मस्क ने आरनॉल्ट को पछाड़कर फिर से दुनिया के नंबर वन ताज हासिल किया था. वैसे मस्क की दौलत साल 2021 में 300 अरब डॉलर के पार चली गई थी. इस कामयाबी को हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले शख्स थे.

350

मंगल में बसाना चाहते है बस्ती

साउथ अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क एक इंजीनियर पिता के संतान है. बेहद कम उम्र में ही एलन ने दुनिया को वो कारनामा दिखाना शुरु कर दिया कि, वह चर्चा में आ गये . उनकी सोच और काम करने का तरीका ही उन्हें लोगों से अलग बनता है . लोग उन्हें एक उम्मीद की तरह देखते हैं . मस्क ने शुरुआती बिजनेस के दिनों में काफी नाकामयाबी औऱ तोहमत का लंबा सिलसिला देखा. कंगाली के दौर भी उनके गले लगने वाला था . लेकिन, हर मुश्किल और हार का जवाब मस्क ने अपनी मेहनत और लगन से दिया . उन्होंने एक से एक बिजनेस खड़ा किया. पेपाल, स्पेसएक्स, टेस्ला, न्यूरोलिंक, द बोरिंग कंपनी जैसी कंपनी ख़ड़ी की, जो एक नजीर साबित हो रही और उन्हें दुनिया के अन्य कारोबारियों से अलग बना रही है. मस्क का मिशन मंगल में लोगों को बसाना है. इसके लिए उन्होंने स्पेस एक्स कंपनी खोली है. जो लोगों को अंतरिक्ष की सैर करायेगी. विश्व के सबसे अमिर एलन मस्क के चाहने वाले दुनिया में हर जगह है, उनपर  हॉलिवुड में फिल्म भी बन चुकी है. वे सिर्फ एक कारोबारी ही नहीं ब्लकि एक हीरो और प्रेरणास्रोत भी हैं.  

रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह    

Published at:12 Jun 2023 05:41 PM (IST)
Tags:Know that rich man of the world who can feed Pakistan for five years elon musk world most reachest person elon musk wealth increasing elon musk made record world no one elon musk elon musk is real herotesla and elon musk elon musk dream elon musk in pakistan
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.