Patna- आसमान में काले-काले बादल, हल्की बुंदा-बांदी, चमकती बिजली, 80 की स्पीड पर बाईक के पीछे बलखाती-नितराती हसीना और उस कातिल हसीना के दोनों हाथों में लहराता-चमकता पिस्टल, यह कोई कोरी कल्पना नहीं, राजधानी पटना का आन बान और शान के रुप में पहचान बना चुका गंगा पाथवे की जीती जागती सच्चाई है, आम से लेकर खास, सीएम नीतीश से लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव सभी इसके दीवाने हैं. इसी गंगा पाथवे पर मुस्कान नामक एक दिलकश हसीना ने 80 किलोमीटर की स्पीड से भागते बाईक दोनों हाथों में पिस्टर लेकर अपना वीडियो बनाया और बगैर किसी खौफ के इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, और महज कुछ घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
इस तरह के दर्जनों वीडियो यहां रोज बनाये जाते हैं
दरअसल यह कोई पहली घटना नहीं है, गंगा पाथवे पर इस तरह के दर्जनों वीडियो रोज बनाये जाते हैं, कहने को तो वहां पुलिस की मौजूदगी रहती है, सैंकडों की भीड़ रहती है, युवा-युवतियों का जमघट रहता है, ढेले- फोकचे वालों का मेला रहता है, बावजूद इस तरह के वीडिया बना लिये जाते हैं, और पुलिस मुकदर्शक बन सब कुछ देखती रहती है. अभी कुछ दिन पहले ही इसी तरह का एक और वीडिया सोशल मीडिया का सनसनी बना था, उस वीडियो में भी एक कमसीन हसीना इसी गंगा पाथवे पर पिस्टल लहराते हुए दिखलायी दे रही थी, जिसके बाद पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में वह पिस्टल ही नकली निकला और आखिरकार पुलिस ने युवती से एक बौंड भरवा कर उसे छोड़ दिया.
बिहार जैसे एक पिछड़े समाज में गंगा पाथवे एक नयी सोच
दरअसल बिहार जैसे एक पिछड़े समाज में गंगा पाथवे एक नयी सोच है, यह कॉलेज गोयिंग युवा युवतियों का पसंदीदा स्पॉट है, पुलिस भी युवाओं के इस उड़ते सपनों में कोई व्यवधान डालना नहीं चाहती, लेकिन स्टंट का यह खेल कई बार जानलेवा भी होता है, और देखते देखते यह उड़ान जमीन पर दम तोड़ देता है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, की पुरानी कहावत को युवाओं को भूलना नहीं चाहिए