रांची (TNP Desk) : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल अभी फूंका नहीं है, लेकिन जल्द ही इसका एलान हो जायेगा, ऐसी संभावना है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी गुणा गणित में जुट गई है. किस क्षेत्र से किसे उम्मीदवार बनाना है किसे नहीं इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अंतिम रूप देने में लगी हुई है. कुछ इसी तरह की तैयारियां झारखंड प्रदेश में भी शुरू हो गई है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ पार्टियों में तूफान आ गया था. हालांकि चंपाई सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया, अब इसे आकार देने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव से पूर्व जनता को कई योजनाओं का लाभ देने में कोई कसर सरकार नहीं छोड़ रही है.
कांग्रेस से कौन होगा लोकसभा उम्मीदवार?
इन सबके बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जुट गई है. पार्टी सारे विवादों को किनारे कर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर रही है. कांग्रेस के हिस्से में आने वाली लोकसभा सीटों से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर काम कर रही है. अभी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करने के साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी के साथ मंथन कर रहे हैं. जिला अध्यक्षों से मिली सूची और जिन लोगों ने लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए आवेदन दिया है इस पर स्क्रीनिंग कमेटी के साथ विचार किया जा रहा है. प्रयास यह किया जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया जाए, ताकि जो सीट कांग्रेस के हिस्से में उसपर तत्काल उम्मीदवार की घोषणा की जा सके.
झारखंड कांग्रेस को नहीं मिल रहा योग्य उम्मीदवार
कहा जा रहा है कि झारखंड प्रदेश में कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा है. पार्टी को योग्य प्रत्याशी नहीं मिल रहा है, जिस पर दांव खेला जा सके. किस लोकसभा क्षेत्र से कौन उम्मीदवार होगा, जो विरोधी पार्टी को टक्कर दे सके, वो नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. पार्टी एक-एक उम्मीदवारों की समीक्षा कर रही है. उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं होने से कार्यकर्ता भी ऊहापोह की स्थिति में है. कार्यकर्ता चाहता है कि प्रत्याशी के नाम का फाइनल जल्द हो ताकि उसी के अनुरूप तैयारी कर सके. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आलाकमान के साथ बैठकर किसे उम्मीदवार बनाएंगे.
2019 लोकसभा चुनाव में सात सीटों पर लड़ी थी कांग्रेस
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें एक सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोरा को पश्चिमी सिंहभूम से जीत मिली थी. 2019 में कांग्रेस सात, जेएमएम चार, जेवीएम दो और राजद एक सीट पर लड़ा था. जिसमें महागठबंधन को दो सीटें मिली थी और बीजेपी के खाते में 12 सीटें गई थीं. हार से सबक सीखकर कांग्रेस इस बार फूंक-फूंककर कर कदम रख रही है.
जल्द उम्मीदवारों के नाम की होगी घोषणा
बताया जाता है कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का नाम फाइनल कर दिया जायेगा, ताकि जो सीट कांग्रेस के हिस्से में आए उसपर तत्काल उम्मीदवार की घोषणा की जा सके. सभी जिलों में तैयारी भी चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में हर स्तर पर कमेटियों का गठन का काम 90 फीसदी तक पूरा कर लिया है. लक्ष्य यह है कि अगले एक माह के भीतर ही शेष बची कमेटियों के गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा.