रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है. सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. सदन की कार्यवाही से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय मौजूद रहे.
बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक परंपरा है कि सत्र शुरू होने से पहले बैठक की जाती है.बैठक में बजट सत्र को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है. उन्होंने बताया कि पक्ष और विपक्ष समन्वय बना कर सदन को चलाते है.
जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है बजट : मुख्यमंत्री
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर बजट बनाया गया है. वर्तमान राजनीति हालातों को देखते बजट सत्र छोटा करके बुलाया गया है.
चर्चा से बचने के लिए बजट सत्र को किया गया छोटा : अमर बाउरी
इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार सिर्फ पैसे की खातिर बजट लेकर आई है. जनता की उम्मीद से कोई लेना-देना नहीं है. यही कारण है कि सत्र को काफी छोटा किया गया, जिससे चर्चा से बचा जा सके.
बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार
बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल यानि 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में पहली बार बजट पेश किया जायेगा. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा का जो तेवर है उससे यही लगता है कि हंगामे के बीच बजट पेश किया जाएगा. यानि कि पूरा सत्र हंगामेदार होने के आसार है. सत्र छोटा होने के कारण भी बीजेपी चंपाई सरकार को घेरेगी.