Ranchi- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खूंटी की छात्राओं ने जेईई मेन्स में सफलता का परचम लहरा कर ना सिर्फ खूंटी बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है. तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित खूंटी जैसे पिछड़े इलाके से आने वाली 10 बेटियों ने एक साथ बेहद कठीन मानी जाने वाली इस परीक्षा को क्रैक किया है.
सफलता प्राप्त करने वाली बेटियों के नाम
सफलता प्राप्त करने वाली इन बेटियों का नाम एलिसा हास्सा, सोहनी बाखला, एंजेल सियोन तोपनो, मेरी कण्डुलना, सरस्वती कुमारी, सुचिता सुरीन, पुष्पा कण्डुलना, संतोषी कुमारी, श्रुति कुमारी और निशा कुमारी हैं.
शुरु हुआ बधाईयों का तांता
बेटियों की सफलता की यह कहानी जैसे ही सामने आयी बधाईयों का तांता लग गया. लोग परिजनों के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं, उनकी मेहनत का गूणगान कर रहे हैं.
रंग लाया उपायुक्त शशि रंजन की पहल
याद रहे कि इन बेटियों को उपायुक्त शशि रंजन का भी साथ मिला है. उन्ही की पहल पर विद्यालय में सपनों की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. इस सफलता के साथ ही खूंटी प्रशासन जेईई एडवांस की तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन की ओर से इनकी काउंसलिंग में भी मदद की जायेगी, सफल छात्राओं तक हर जरुरी सूचना उपलब्ध करवायी जायेगी.
सफल बेटियों का उद्गगार
एक सफल छात्रा निशा कुमारी ने अपने अनुभवों को बयां करते हुए कहा है कि हमारे जैसे बेहद कमजोर और सामान्य परिवार की बच्ची भी इस कठीन परीक्षा को क्रैक कर सकेगी, इसका अंदाजा भी मात्र एक वर्ष पहले तक नहीं था, लेकिन डीसी और प्रशासन के सहयोग से यह सपना पूरा हो गया, अब हम पूरी मेहनत के साथ जेईई एडवांस की तैयारियों में जुटेंगे.