Ranchi-साहेबगंज खनन का मुख्य आरोपी और ईडी के समन के बाद फरार चल रहे दाहू यादव की खोज में चार-चार थानों की पुलिस ने करमापहाड़ और उसके आसपास की पहाड़ियों को पूरी तरह से छान डाला, बावजूद इसके पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस यह भी बताने की स्थिति में नहीं है कि दाहू यादव इन पहाड़ियों में छुपा है, या साहिबगंज को छोड़ कर जा चुका है. हालांकि दावा किया जाता है कि ये पहाड़ियां ही दाहू यादव, उसका भाई सुनील यादव और बेटा राहुल यादव का ठिकाना है.
बेटा राहुल यादव और भाई सुनील यादव के खिलाफ भी जारी हो चुका है वारंट
ध्यान रहे कि दाहू यादव को हाथ नहीं लगता देखकर पुलिस ने उसके पिता पशुपति यादव को हिरासत में ले लिया है, वह पिछले कुछ दिनों से जेल में है. साथ ही उसके घर की कुर्की जब्ती भी कर चुकी है, इसके साथ ही उसका बेटा राहुल यादव और भाई सुनील यादव के विरुद्ध भी ईडी की विशेष अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद दाहू यादव पुलिस के हाथ आने को तैयार नहीं है.
पुलिस की हिम्मत नहीं की वह दाहू यादव पर हाथ डाल सके
इस बीच पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस पर तंज कसते हुए अपने फेसबूक पेज पर लिखा है कि दाहू यादव को गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के बस की बात नहीं है, यह उनकी औकात और हिम्मत से बाहर की बात है कि वह दाहू यादव पर हाथ डाल सके. बाबूलाला ने इस मामले में सीधे झारखंड डीजीपी से संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए स्पेशल टीम गठित करने की मांग की है.
हथियार बंद लोगों के साथ इन पहाड़ियों पर धूम रहा है दाहू यादव
बाबूलाल ने दावा किया है कि दाहू यादव अपने हथियार बंद लोगों के साथ इन पहाड़ियों पर धूम घूम कर गवाहों को चुप रहने की धमकी दे रहा है. वह इन पहाड़ों पर पूरी मस्ती के साथ घूमता है, लोगों से मिलता है, बावजूद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के सर्च अभियान चलाने का नाटक कर रही है, जबकि सच्चाई है कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में उसे इस पहाड़ से उस पहाड़ पर धूमाया जा रहा है.