रांची(RANCHI)- राजधानी रांची डेंगू मरीजों का हब बनता जा रहा है, हर दिन दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं, हालांकि सरकारी रिकार्ड में इसकी संख्या महज 39 है, अधिकांश मरीज निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं, जिसकी संख्या को इसमें शामिल नहीं किया गया. सबसे अधिक मरीज डोरंडा, मोराबादी, हरमू रोड, अरगोड़ा, रातू रोड, इरगू टोली, हिन्दपीढ़ी, कडरु और कोकर इलाके से आ रहे हैं.
यदि आपके छत पर भी है फूल का गमला तो जाय सावधान
इस बीच रांची नगर निगम की ओर से डेंगू का लार्वा को नष्ट करने के लिए 10 टीमें बनाये जाने का दावा किया गया है, बताया जा रहा है कि यह टीम डोर टू डोर जाकर लार्वा की खोज कर नष्ट कर रही है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली खबर नगर निगम का वह आदेश है, जिसके तहत आपके छत-बॉलकोनी में रखे गमले और दूसरे बर्तनों में लार्वा मिलने पर दो सौ रुपये से पांच हजार तक का जुर्माना का बसूलने का एलान किया गया है, जबकि शहर की साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के कंधों पर है, और हालात यह है कि आज पूरे शहर में नालियां बज बजा रही है, नालियों का पानी बीच सड़क पर बहता नजर आ रहा है, मोटरसाइकिल से पैदल चलने वाले आम नागरिक उसी के बीच अपना सफर कर रहे हैं, पूरे शहर में कहीं कोई छिड़काव होता नजर नहीं आ रहा है. डोर टू डोर जाकर लार्वा की खोज करने वाली निगम कर्मी और फॉगिंग टीम का कोई अता पता नहीं है, बावजूद इसके लार्वा पर नियंत्रण की पूरी जिम्मेवारी आम नागरिकों पर डालने की कोशिश की जा रही है.
इन नम्बरों पर कर सकते हैं फॉगिंग की शिकायत
हालांकि, फॉगिंग के संबंध में किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011, 0651-2200025 और व्हाट्सअप नंबर 9431104429 जारी किया गया है, जहां आप अपने मुह्ल्ले में फॉगिंग नहीं होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करवा सकतें है.