☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

IT रेड में मिले 300 करोड़ तो धीरज के हाथ का मैल! अंग्रेजों के जमाने से रईस रहा है ये परिवार,पिता बलदेव  को मिली थी राय साहब की उपाधि

IT रेड में मिले 300 करोड़ तो धीरज के हाथ का मैल! अंग्रेजों के जमाने से रईस रहा है ये परिवार,पिता बलदेव  को मिली थी राय साहब की उपाधि

रांची(RANCHI): तीन दिनों से धीरज साहू के परिवार से जुड़े ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है. इस छापेमारी में अब तक तीन सौ करोड़ रुपये नगद बरामद का आकडा पार कर चुका. लेकिन एक सवाल सभी के मन में है कि आखिर धीरज साहू के पास इतना पैसा कहां से आया. धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आखिर इतने पैसे किसके हैं. क्या धीरज साहू के पास किसी राजनीतिक दल का पैसा है. बता दे कि धीरज साहू का पूरा परिवार एक रईस खानदान में गिना जाता है. यह पैसा इनके परिवार के पास नया नहीं है.

देश के टॉप 100 जमींदार में साहू परिवार भी

मालूम हो कि धीरज साहू के पिता बलदेव साहू अंग्रेजों के जमाने से शराब के बड़े कारोबारी के साथ साथ एक बड़े जमीनदार है. देश में अगर टॉप 100 जमींदार में देखे तो इनका नाम 60 वें स्थान पर है. झारखंड की राजधानी रांची में अगर सिर्फ देखे तो इस परिवार के सभी प्रमुख जगहों पर खानदानी जमीन है. इसमें लालपुर, मैन रोड, अशोक नगर समेत अन्य इलाके शामिल हैं. साथ ही ओडिसा और लोहरदगा में भी हजारों एकड़ जमीन इस परिवार के नाम है. कई जमीन को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर खोलने के लिए लीज पर दिया गया है.  

इनकी जमींदारी और रसूख देखकर मिला था राय साहब का नाम

आजादी से पहले साहू परिवार को लोग राय साहब के नाम से जानते थे. कोई भी बड़ा अधिकारी या नेता अगर लोहरदगा पहुंचता है तो इस दरबार में जरूर अपनी हाजरी लगाता था. अग्रेजी हुकूमत में भी इस परिवार के रसूख कम नहीं थे. एक बड़े घराने में साहू परिवार भी शामिल रहा है. अग्रेज देश से चले गए लेकिन बाद में जब आजादी मिली तो देश के कई प्रमुख नेता लोहरदगा पहुंचे तो इस परिवार के दरवाजे पर जरूर आए. बलदेव शाहू के छह बेटे हैं, जिसमें गोपाल साहू, उदय शंकर साहू, किशोर साहू, धीरज साहू और नंदलाल साहू शामिल है.पिता के द्वरा शुरू किए गए सभी बिजनेस को सभी बेटों ने मिल कर आगे बढ़ाया है.

देश के सबसे बड़े शराब कारोबारी में शामिल

कारोबार में सबसे अधिक देशी शराब में साहू परिवार ने काफी तेजी से सफलता हासिल की. झारखंड के लोहरदगा से शुरू हुआ यह कारोबार आज देश के सभी कोने में फैला है. ओडिसा में सबसे अधिक शराब का ठेका साहू परिवार का ही है. साथ ही झारखंड, बिहार, बंगाल, तेलंगाना और अन्य राज्यों में भी कारोबार फैला हुआ है. हर दिन करोड़ों रुपये नगद में साहू परिवार के कंपनी के पास पहुंचते हैं. इसके अलावा ओडिसा में और भी कई कारोबार साहू परिवार के फैले हुए हैं. बताया जाता है कि स्कूल, अस्पताल होटल समेत कई चीजों में इनके परिवार का पैसा लगा हुआ है.   

रांची में हजार करोड़ से अधिक का निवेश                                    

अगर बात झारखंड की करें तो झारखंड की राजधानी रांची में ही साहू परिवार का करीब हजार करोड़ से अधिक का इन्वेस्ट है. रांची में कई आलीशान होटल, हाई टेक अस्पताल, स्कूल समेत अन्य कारोबार है. इसके अलावा रेडियम रोड जो बांग्ला है उसकी कीमत दो सौ करोड़ से अधिक बताई जाती है. इससे साफ है कि साहू परिवार के पास काफी अधिक पैसा है. इसके अलावा पूरे साहू परिवार के पास आभूषण भी काफी अधिक बताया जाता है. जब जांच पूरी होगी तो लोग जान कर चौक जाएंगे. आम लोगों के लिए यह बड़ी बात  होगी लेकिन साहू परिवार के लिए इतना पैसा कोई मायने नहीं रखता है.

साहू परिवार के पास मौजूद है 300 से अधिक लक्जरी गाड़ियां

अगर साहू परिवार की बात करें इनका परिवार गाड़ियों का भी शौकीन है. सूत्रों की माने तो इनके परिवार के पास तीन सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला है. इन काफिलों में करोड़ों अरबों महंगी गाड़ी शामिल है. यह सब सिर्फ झारखंड में नहीं देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद साहू परिवार के पास है. अगर बात सिर्फ धीरज साहू की करें तो जिस गाड़ी से सांसद चलते है उसकी कीमत एक करोड़ से ऊपर है. महंगीगाड़ियों में जगुआर, बीएमडबल्यू, ऑडी समेत अन्य कई कंपनी की गाड़ी शामिल है.

साहू परिवार के पास दस हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति

इसके अलावा धीरज साहू परिवार के पास सिर्फ नगद नहीं इनके पास भारी मात्रा में आभूषण भी मौजूद है.साहू परिवार के पास पुराने जमाने के सोना और चांदी मौजूद है. जिसकी कीमत भी करीब करोड़ रुपये में है. इससे साफ है कि साहू परिवार के पास जितना भी पैसा बरामद हो यह उस परिवार के लिए ज्यादा नहीं है.सूत्रों की माने तो साहू परिवार की पूरी संपत्ति दो तीन हजार करोड़ के करीब है.

कहां मिला पैसा

ओडिसा के बालंगीर स्तिथबलदेव साहू एंड ग्रुप कंपनी के दफ्तर से 150 करोड़,सम्बलपुर के कॉर्पोरेट ऑफिस से 150 करोड़ नगद जब्त हुआ है. इसके अलावा रांची और लोहरदगा में धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम ओडिसा में शराब की कई कंपनियां है. इसमें डिस्टलरी प्रा. लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड,क्वालिटी बटलर्स प्रा. लिमिटेड, और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद विजय प्रसाद वेबरेज प्रा. लिमिटेड का नाम शामिल है.

कौन है धीरज साहू

धीरज साहू झारखंड से राज्यसभा के सांसद है. वह तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. राजनीति के अलावा धीरज साहू के परिवार का पुराना कारोबार है. शराब का कारोबार भी धीरज साहू के पिता के समय से ही चलता आ रहा है. मूल रूप से यह झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले हैं. अधिकतर कारोबार ओडिसा में चलता है. साथ ही झारखंड में कई बड़े कारोबार में इनका हिस्सा होने का दावा किया जाता है.

                                

Published at:09 Dec 2023 07:05 PM (IST)
Tags:it raidsit raidit raid in jharkhanddhiraj prasad sahu it raidrajya sabha mp dheeraj sahu it raidit raid in odishadhiraj sahu it raidit raid at dhiraj sahu houseit raid in balangirodisha it raidcongress rajya sabha mp dheeraj sahu it raidpm modi on it raidit raid balangirit department raidsbalangir it raid todayed it raiddmk it raidit raid newsit raid todayit raid live 'today it raidtop it raid newsdhiraj sahu kaun hai
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.