Patna- कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, आपके पास शराब की एक बुंद भी मिलना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. जाम से जाम टकराया नहीं कि पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है, गोया शराब नहीं होकर यह कोई जहर हो, लेकिन यह सारे नियम तब हैं, जब आपकी जेब खाली है, लेकिन यदि आपका पॉकेट नोटों से लबालब है, तो यही शराब आपको सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर सचिवालय की दीवारों के आसपास बहुत ही खुबसूरत अंदाज में मिल सकती है. आपकी एक कॉल पर ये जादूगर आपको रंगीन पानी मुहैया करवा सकते हैं.
बिहार में बह रही है नकली शराब की बहार
हालांकि यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है कि वह असली है या नकली, मार्केट प्राइस से तीन गुनी कीमत देकर भी आप इस बात का भरोसा नहीं कर सकते कि जिस रंगीन जाम को आप टकरा रहे हैं, वह असली है या नकली. राजधानी पटना से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आज नकली शराब की भरमार है, ढेले से लेकर चाय की दुकान तक शराब बेची और पिलाई जा रही है. अब तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिजनों के द्वारा भी इसका धंधा किया जाने लगा है, वैसे ही आप जनप्रतिनिधि है, तो अपने मतदाताओं के हर सुख-दुख का का ख्याल तो रखना ही होता है, कुछ इसी का नजारा बिहार में मिल रहा है. अब कई मुखिया के पति, देवर और दूसरे रिश्तेदारों की इस रंगीन धंधे में गिरफ्तारी हो चुकी है, और हर दिन होता रहता है. हालांकि जब इस शराबबंदी के कारण न्यायालयों में मामलों की लम्बी लाइन लग गयी तो, न्यायालय की फटकार के बाद जमानत की प्रक्रिया को आसान बनाया गया. शर्तों में ढील दी गयी.
पटना सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से जाम टकराने की खबर
ताजा मामले में पटना सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से जाम से जाम टकराने की खबर आयी है, बताया जाता है कि शनिवार की शाम को पांच लोग जाम से जाम टकरा कर आने वाले रविवार का जश्न मना रहे थें.
पड़ोसियों को नहीं भाया यह आजाद ख्याली
लेकिन कुछ लोगों को उनकी यह आजाद ख्याली अच्छी नहीं लगी, जलन कहें या ईर्ष्या, पड़ोसियों को यह नागवार गुजरा कि मंहगाई के इस दौर में उनकी खुली आंखों के सामने इस खुशनुमा माहौल में अपने बाल बच्चों से दूर कोई खुशी के दो पल की तलाश कर रहा है. आनन-फानन में इसकी सूचना बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की दी गयी, और किसी आंतकवादी वारदात की खबर की तरह पूरा पुलिस महकमा लाव लश्कर के साथ गिरफ्तारी के लिए दौड़ पड़ा.
इस सुरमई शाम के बीच जाम टकराते इन रईसो को देखते ही पुलिस का गुस्सा फूट पड़ा, वह और भी तेजी से उनकी ओर दौड़ें, लेकिन तब तक पांच में तीन भाग चुके थें. कुछ देर बाद पुलिस ने बड़े गर्व के साथ इस बात का एलान किया कि जाम टकराने के जुर्म में दो लोगों की गिफ्तारी हुई है, तीन भागने में सफल रहे हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वे जहां भी जाय, किसी भी बिल में छूपे पुलिस की तेजतर्रार नजरों से वह बच नहीं पायेंगे. आज नहीं तो कल उनकी गिरफ्तारी तय है. मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच एक के द्वार शराब पीने की पुष्टि हुई है, हालांकि वह शराब देशी था या विदेशी अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.