Ranchi-हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में शाम पांच बजे तक क्रमश: 63.86, 60.26 और 61.60 फीसदी मतदान की खबर है, वहीं गांडेय विधान सभा जहां से पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन मैदान में हैं, 66 फीसदी मतदान की खबर है. लोकसभा चुनाव के तुलना में विधान सभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता कई मायने में चौंकने वाले हैं. क्योंकि जहां लोकसभा चुनाव में करीबन 61 फीसदी मतदान की खबर है, वहीं गांडेय उपचुनाव में 66 मतदाताओं ने मतदान किया है. अब इस बढ़े मतदान का क्या असर होगा, और इसके क्या मायने है, इस पर बहस तेज हो गयी है, हालांकि देर शाम तक चुनाव आयोग के द्वारा अंतिम आंकड़ा जारी किया जायेगा. हालांकि अभी भी कई मतदान केन्द्रों पर लाईन लगी हुई है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को मतदान करवाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया पूरी होती है.
देर शाम जारी होगा अंतिम आंकड़ा
हालांकि अभी यह अंतिम आंकड़ा नहीं है, देर रात तक चुनाव आयोग अंतिम आंकड़ा जारी कर सकता है, चतरा हजारीबाग और कोडरमा में मतदान के साथ ही झारखंड के सात लोकसभा में मतदान संपन्न हो गया, अब 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होना है.
जीत हार के दावे
इस बीच कल्पना सोरेन सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है, दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित दूसरे नेताओं एक बार फिर से 2019 का रिकार्ड दुहराने का दावा किया है, देखना होगा कि चार मई तो किसके दावे में कितना दम नजर आता है. फिलहाल अभी गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय सीट पर मतदान होना बाकी है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं