(Tnp desk):-विश्व के सबसे बड़े विकसित देश माने जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति भी कई मामलों में खराब हो जाती है.यहां पर ताजा हाल यह है कि इसके एक प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में 24 घंटे की बारिश से समस्या उत्पन्न हो गई. लगातार और भारी बारिश की वजह से न्यूयॉर्क शहर के रिहाइशी इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.स्थिति ऐसी हो गई की अपार्टमेंट परिसर में पानी घुस गया.
भारी बारिश से किस तरह का संकट उत्पन्न हुआ
न्यूयॉर्क जैसे विकसित शहर में नागरिक सुविधाओं का एक स्टैंडर्ड रहता है. यहां पर कई विश्व स्तरीय संस्थान हैं. मौसम विभाग के अनुसार न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हुई है जिस कारण से यह स्थिति उत्पन्न हुई. भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पर संकट उत्पन्न हो गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन की वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. असमय बारिश और तापमान में परिवर्तन इसी कारण से हो रहे हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनिया के कई देश प्रभावित हो रहे हैं.