झारखंड में अब साला बहनोई की लूट! लाख के लिए ‘फाइल’ तो करोड़ के लिए ‘फोल्डर’, आईएस राजीव अरुण एक्का पर कसता ईडी का शिंकजा

ईडी का दूसरा दावा है कि इधर निशीथ को एक कंपनी का निदेशक बनाया गया और उधर विशाल चौधरी ने ट्रांस्फर-पोस्टिंग का धंधा शुरु कर दिया. पोस्टिंग के नाम पर अधिकारियों से उगाही की शुरुआत हो गयी. इस कमाई का पूरा हिसाब किताब विशाल चौधरी के पास ही रहता था.

झारखंड में अब साला बहनोई की लूट! लाख के लिए ‘फाइल’ तो करोड़ के लिए ‘फोल्डर’, आईएस राजीव अरुण एक्का पर कसता ईडी का शिंकजा