Patna- विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने वाले पटना पहुंचे राहुल गांधी इस व्यस्तता के बावजूद भारत यात्रा के दौरान घायल मजदूर चंदन कुमार को नहीं भूले. यह वही भारत यात्रा थी जिससे राहुल गांधी को नयी पहचान मिली थी. देश विदेश की मीडिया में उन पर चर्चा होने लगी थी.
साढ़े सात साल के बाद पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले बाबा साहब भीम राम अम्बेडकर की प्रतीमा को नमन किया, चंद लोगों से मुलाकात की और चंदन कुमार को उसके घर की चाबी सौंप कर विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने के लिए निकल पड़ें.
घायल होने के बाद चंदन से लगातार सम्पर्क में था यूथ कांग्रेस
ध्यान रहे कि भारत यात्रा के दौरान हुए चंदन कुमार के लिए यूथ कांग्रेस ने 8 लाख का घर बनाया है, चंदन कुमार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, उसके पास रहने के लिए एक अदद घर भी नहीं था. भारत यात्रा के दौरान जब उसके घायल होने की खबर राहुल गांधी को मिली थी, तब ही राहुल गांधी ने अपने सहयोगियों से चंदन कुमार को मदद करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार चंदन कुमार के सम्पर्क में थें. और आज जब राहुल गांधी पटना पहुंचे तो उसे उसके आवास की चाबी सौंप दी गयी.
देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई
इस अवसर मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक विचारधारा भारत जोड़ने की है, जबकि दूसरी विचारधारा भारत को तोड़ने की. भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने और समाज में नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस के डीएनए में हिन्दुस्तान है, हिन्दुस्तान का अमन और शांति है, भाईचारा है, एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने का जज्बा है. आज पटना की धरती पर पूरे देश के विपक्षी दलों का जमाबड़ा है, हम सब मिल जुलकर देश का निर्माण करेंगे, साम्रदायिक जहर से मुकाबला करेंगे, अमन-भाईचारे की पुनर्वापसी सुनिश्चित करेंगे और पीएम नफरत का बाजार खोलकर बैठी भाजपा को हरायेंगे.