TNP DESK : डुमरी उपचुनाव में प्रचार प्रसार के आखिरी दिन दोनों दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री खुद रोड शो कर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगा. तो वहीं दूसरी ओर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी पदयात्रा कर जनता को अपनी और रुझाने का प्रयास किया. मालूम हो कि 5 सितंबर 2023 को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज चुनाव प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते नजर आएंगे.
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने संभाला कमान
चुनावी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने खुद कमान संभाली और मंत्रियों एवं विधायकों के साथ रोड शो करके अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से रविवार को गिरिडीह पहुंचे. यहां से वह झारखंड कॉमर्स कॉलेज डुमरी के मैदान में उतरे. फिर कार में बैठकर रोड शो के लिए निकल गए. सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, डॉ सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा आईएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी भी शामिल थीं. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने 12 किलोमीटर की दूरी तय की. जिसमें उन्होंने बेबी देवी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
प्रचार के आखिरी दिन सुदेश महतो ने भी दिखाया अपना दमखम
वही यशोदा देवी के पक्ष में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने पदयात्रा निकालकर अपना दमखम दिखाया. इस पदयात्रा में सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में झंडे थामे कार्यकर्ता और ग्रामीण एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में नारे लगाते दिखे. लोगों ने जय आजसू और विजय आजसू के नारे भी लगाए.
रांची में भी दिखा डुमरी उपचुनाव का असर
बता दे की डुमरी उपचुनाव का असर रविवार को राजधानी रांची में भी देखने को मिला है. एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इंडिया गठबंधन पर आरोप लगा रहे थे. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रीमो भट्टाचार्य उनके बयानों का सीधा-सीधा जवाब दे रहे थे. जहां डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आज आजसू प्रमुख सुदेश महतो चुनावी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन जनता को अपनी और रिझाने का प्रयास कर रहे थे. तो वही राजधानी है रांची में बयान बाजी काफी तेज दिख रही थी. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े चेहरे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे. बाबूलाल मरांडी ने जैसे ही इंडिया गठबंधन के नेता पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के किडनैपिंग का आरोप लगाया. तू उसके तुरंत बाद ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस आप का जवाब देते हुए कहा कि एनडीए के तमाम नेता डुमरी उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर लिए हैं जिस कारण वह आरोप लगाकर डुमरी की जनता को अपनी तरफ करने का प्रयास कर रहे हैं.
फिलहाल डुमरी के इस जंगे के मैदान में जीत का सेहरा किसके सिर आयेगा और कौन अपनी किस्मत पर विलाप करेगा, इसका फैसला तो 8 सितम्बर को सबके सामने आ जाएगा.