Ranchi- पिछले कुछ दिनों से टाईगर जयराम के चुनाव लड़ने पर संशय के बादलों पर अब विराम लग गया है, छह मई को दाखिल नामांकन के दूसरे सेट को सही पाया गया है, इस प्रकार अब गिरिडीह के सियासी अखाड़े में इस युवा तुर्क का सियासी दिग्गज मथुरा प्रसाद और सीपी चौधरी के साथ मुकाबला तय माना जा रहा है.
नामांकन सेट में खामी का किया गया था दावा
ध्य़ान रहे कि इसके पहले टाईगर जयराम की ओर से दायर नामांकन सेट में खामियों की बात की जा रही थी, दावा किया जा रहा था कि प्रस्तावकों का हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा है. लेकिन दूसरे सेट में इन सारी कमियों को दूर करने का दावा किया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई पर पहले ही रोक लग चुकी है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक का निर्देश दिया है. मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होनी है.
नामांकन करने पहुंचे जयराम को गिरफ्तार करने की हुई थी कोशिश
यहां बता दें कि एक मई को नामांकन करने पहुंचे जयराम को गिरफ्तार करने की कोशिश हुई थी. विधान सभा घेराव मामले में दर्ज एक प्राथमिकी को आधार बना कर रांची पुलिस जयराम की गिरफ्तारी के लिए बोकरो पहुंची थी, जैसे ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई, गिरफ्तारी का आदेश सुना दिया गया, लेकिन तब टाईगर जयराम महतो की ओर से रैली का हवाला देते हुए रैली तक गिरफ्तारी पर रोक लगानी की मांग की गयी थी, इधर पुलिस गिरप्तारी का प्रयास कर रही थी, उधर समर्थक बवाल काट रहे थें, इस बीच हालात बिगड़ता देख कर पुलिस वापल लौट गयी, और इसके साथ ही जयराम भूमिगत हो गयें. बाद में जयराम ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और आखिरकार गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
सियासी अखाड़े में “हेमंत का नया रुप”, भाजपा के खिलाफ कल्पना सोरेन को मिला एक और सियासी हथियार
चमरा लिंडा, जयप्रकाश वर्मा और लोबिन की किस्मत! झारखंड में अब तक सिर्फ दो निर्दलीय को मिली है जीत
पलामू में तेजस्वी यादव की रैली, ममता भुइंया की जीत के लिए राजद का अंतिम जोर