पटना(PATNA)-भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 19 मई को दो हजार के नोट बंद किये जाने के बाद पटना के हनुमान मंदिर में चढ़ावे में दो हजार के नोटों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है, दावा किया जा रहा है कि नोटबंदी पार्ट-2 के बाद भक्त जन अब चढ़ावे में दो हजार का नोट कुछ ज्यादा ही चढ़ा रहे हैं. पहले के मुकाबले इसकी संख्या करीबन छह: गुना की वृद्धि हुई है.
नोट बदलने के जहमत से बेहतर है इसे हनुमान जी के श्री चरणों में भेंट किया जाय
हालांकि रिजर्व बैंक की ओर से 23 मई से दो हजार के नोटों को बदलने के लिए काउंटर लगावाने की बात कही गई है. लेकिन भक्त जन इस पचड़े में पड़ना नहीं जा रहे हैं और इसे बदलने के बदले वह इन नोटों को हनुमान जी को चढ़ाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इसके साथ ही पूजन सामग्री की खरीद, दरिद्र नारायण भोज और दूसरे आयोजनों में भी इसका प्रचलन बढ़ा है. शादी विवाह से लेकर दूसरे कार्यक्रमों के लिए इसी दो हजार के नोट से एडवांस बुकिंग करवाया जा रहा है, कुल मिलाकर लोग इस नोट को जल्द से जल्द अपने से दूर करने चाहते हैं, और कोई दूसरा विकल्प नहीं देखकर इसे हनुमान जी के चरणों में समर्पण करना भी बेहतर समझ रहे हैं.
बुधवार को खुलेगा दान पत्र
हालांकि हनुमान मंदिर का दान पत्र प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को खुलता है, माना जाता है कि इसका सही आंकड़ा बुधवार को सामने आ पायेगा. लेकिन मंदिर परिसर के आसपास के दुकानदारों का दावा है कि दो हजार के नोट जो कभी मुश्किल से नजर आते थें, नोटबंदी पार्ट-2 के बाद अचानक से काफी संख्या में दिखने लगने हैं, दो चार सौ की खऱीददारी पर भी अब दो लोग दो हजार के नोट थमा रहे हैं. इंकार करने पर उनका तर्क होता है कि सरकार ने इसे बदलने की सुविधा को दी ही है, लेकिन हकीकत यह है खुद भी इस संकट में मुक्ति पाना चाहते हैं.