पटना(PATNA)-विधान सभा घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले की जांच के लिए जेपी नड्डा की ओर से गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम पटना पहुंच चुकी है. टीम में भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के साथ ही मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल और विष्णु दयाल शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों से लिया जा रहा है ब्योरा
पटना पहुंचते ही यह टीम डाकबंगला चौराहे की ओर निकल गयी, टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से उस दिन का एक-एक ब्योरे को लिपीबद्ध किया, डाकबंगला चौराहे के बाद यह टीम पीएमएमसीएच पहुंची, जहां घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना गया, उनको प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया. घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने के बाद टीम ने आईजीएमएस में भर्ती भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मुलाकात किया, उकना कुशल क्षेम पूछा.
वाई+ सिक्योरिटी की सुरक्षा के बावजूद सांसद जनार्दन सिंह की हुई थी पिटाई
ध्यान रहे कि वाई+ सिक्योरिटी में होने के के बावजूद भी जनार्दन सिंह लाठीचार्ज से बच नहीं सके थें, हालांकि बाद में उनके द्वारा पुलिस कर्मियों के सामने अपने आप को सांसद होने का हवाला दिया गया, जिसके बाद प्रशासन की मदद से उन्हे भीड़ से बाहर निकाला गया.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ही तोड़ा था पुलिस बैरिकेडिंग
दावा किया जाता है कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ही पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा था, और प्रशासन के समझाने के बावजूद धरने पर बैठ गये थें, हालात से निपटने के लिए आखिरकार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. यहां बता दें कि 13 जुलाई के विधान सभा घेराव के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, भाजपा का दावा है कि उसी लाठीचार्ज में जहानाबाद के भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हुई थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया था. भाजपा इसे नीतीश सरकार की बर्रबता बता रही है. और मामले की जांच के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है, यह टीम भाजपा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.