रांची(RANCHI)- गुरुवार की अहले सुबह शुरु हुई ईडी की कार्रवाई आज भी जारी है, इस बीच देर शाम होते होते ईडी ने बड़गाईं अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची, फैयाज खान सहित कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया. अब इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लिये जाने की तैयारी की जा रही है.
क्या है उन बैगों का राज
लेकिन इन सबके बीच यह सवाल अहम हो गया है कि ईडी की छापेमारी से ठीक पहले कदमा स्थित छवि रंजन के आवास में क्या-क्या हुआ था, क्योंकि खबर यह है कि खुद छवि रंजन उस आवास तक पहुंचे थें और निकलते वक्त उनके साथ 10 बैगों का एक काफिला था. यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ईडी को इसी आवास से एक प्रश्नोत्तरी मिली है, जिसमें ईडी के सभी संभावित सवालों को जवाब देने की कोशिश की गयी है. तब क्या यह माना जाय कि छवि रंजन जब अपने लाव लश्कर के साथ कदमा स्थित फ्लैट से रहे थें, तब उन्हे भी इसकी भनक थी, किसी भी वक्त यहां ईडी का आगवन हो सकता है, शायद इसी हड़बड़ी में वह सारे सबूत और दस्तावेज तो अपने साथ ले गये, लेकिन प्रश्नोत्तरी का वह पूर्जा ईडी के लिए छोड़ गयें? यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक की जानकारी के अनुसार ईडी को उस फ्लैट की एक्यूरेट लोकेशन की जानकारी नहीं थी, यही कारण है कि ईडी के अधिकारियों को इस फ्लैट की खोज में काफी मशक्कत करना पड़ा था. बाद में एक रिश्तेदार के माध्यम से यहां तक पहुंचा जा सका, लेकिन तब तक शायद देर हो चुकी थी. इस बीच छवि रंजन के पास इतना समय था कि वह सभी सबूतों को दफन कर सकें. शायद इसी मानसिक हालत में उनके द्वारा ईडी की ओर से पूछे जाने संभावित सवालों का जवाब तैयार किया जा रहा था.