पटना(PATNA)- नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार लेकर अब कांग्रेस का सब्र जवाब देता नजर आने लगा है, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब इस मामले में बहुत चर्चा हो गयी, अब जरुरत जल्द से जल्द तारीखों का एलान किये जाने का है.
यहां याद दिला दें कि काफी लम्बे अर्से से नीतीश मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा होती रही है, लेकिन मंत्री पदों की संख्या को लेकर पेच फंसता नजर आ रहा है. अभी कांग्रेस के कोटे से कुल दो मंत्री हैं, लेकिन 19 विधायकों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस के द्वारा दो और मंत्री पद की मांग की जा रही है. जबकि राजद जदयू एक मंत्री पद से ज्यादा देने को तैयार नहीं है, इसलिए जब भी मंत्रिमंडल विस्तार का सवाल पूछा जाता है, सीएम नीतीश तेजस्वी की ओर इशारा कर सवाल टाल जाते हैं. साफ है कि कांग्रेस का पेंच राजद ने फंसा रखा है.
तीन मंत्रिपद पर है राजद की नजर
यहां ध्यान रहे कि राजद कोटे से मंत्री बनाये गये सुधाकर सिंह और कार्तिकेय सिंह की भी नीतीश मंत्रिमंडल से विदाई हो चुकी है, इस प्रकार राजद कोटे से दो विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलवानी है, लेकिन राजद की नजर अब तीन मंत्री पद पर है, राजद के एक खेमे का मानना है कि विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को कुछ ज्यादा ही सीट दे दी गयी थी, हालांकि कांग्रेस ने उस हिसाब से प्रर्दशन नहीं किया, जबकि उससे कम सीटों पर चुनाव लड़कर वाम दलों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा.
एक ही सीट से कांग्रेस को करनी पड़ सकती है संतोष
हालांकि खबर यह है कि अब खुद लालू यादव इस मामले का समाधान में जुटे हैं, और जल्द ही इस मामले का समाधान निकाला जा सकता है, और बहुत संभव है कि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़े.