रांची(RANCHI)- कर्नाटक फतह के बाद जहां झारखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दूसरे विपक्षी दलों की तरह ही उत्साह की लहर देखी जा रही है, और यह माना जाना जा रहा है कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ देश में माहौल बनने की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही कांग्रेस के हाथों में वह राजनीतिक नुख्सा हाथ लग गया है, जिसको चालू करते ही उत्साह से लबरेज भाजपा को जमीन को लाया जा सकता है.
फूट डालो राज करो की उल्टी गिनती शुरु
'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार।@INCIndia
इस बीच सीएम हेमंत सोरेन भी कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि विभाजन करो और राज्य करो की भाजपाई नीतियों को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है, कर्नाटक की जनता इसके लिए बधाई की पात्र है. कांग्रेस को बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार.
सीएम हेमंत सोरेन के लिए खतरे की घंटी
इस बीच पूर्व भाजपाई और वर्तमान में निर्दलीय विधायक सरयू ने इस जीत को सीएम हेमंत सोरेन के लिए खतरे की घंटी बताया है. उन्होंने कहा है कि इस जीत के साथ ही झारखंड में कांग्रेस को हौसला आफजाई होगा. और इसके साथ ही सरकार में खींचतान भी बढ़ेगी.
अश्लील वीडियो प्रकरण पर कार्रवाई की मांग
लेकिन सरयू राय की मुख्य पीड़ा अश्लील वीडियो प्रकरण पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेसियों के इस बढ़ते हौसले के बाद हेमंत सरकार के लिए बन्ना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल होने वाला है.और यह हेमंत सरकार के सेहत के लिए ठीक नहीं होगा.
अश्लील वीडियो मामले में काफी मुखर है सरयू राय
ध्यान रहे कि सरयू राय अश्लील वीडियो प्रकरण के मामले में लगातार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंत्रिमंडल से निष्कासन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन की ओर से अब तक इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी जा रही है, इस बीच कल ही झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा इस मामले में एक प्रकार से बन्ना गुप्ता को क्लीन चिट दे दी गयी है.