रांची(RANCHI) : झारखंड सरकार के मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन के खिलाफ भाजपा रेस हो गई है. शपथ ग्रहण के दिन जिस प्रकार से हफीजुल हसन राष्ट्रगान वादन के समय लापरवाह दिखे बीजेपी उसे मुद्दा बना रही है. बीजेपी का कहना है कि यह राष्ट्रगान का अपमान है जो एक दंडनीय अपराध है. इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रांची शहर के अरगोड़ा थाना में आवेदन दर्ज कर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल दुबे ने थाना में आवेदन देकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
हेमंत सोरेन की शपथ ग्रहण करने के बाद, उन्होंने 4 दिन बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें कई नए चेहरे शामिल हुए तो कुछ पुराने चेहरों को मौका मिला. ऐसे मे उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को राजभवन में हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा था. हफीजुल हसन भी मंत्री पद की शपथ लिए थे. इसी दिन जब राष्ट्रगान हो रहा था तो हफीजुल अंसारी सावधान रहने के बजाय अपना गमछा संभाल रहे थे.