पटना(PATNA)- पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर एसकेएम पहुंचे नीतीश का एक और रुप सामने आया. अब तक अपने कड़क स्वाभाव के लिए पहचाने जाने वाले सीएम नीतीश ने आज अपना बाल स्वरुप दिखलाया. कार्यक्रम के दौरान अचानक से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के कंधे पर अपनी गर्दन रख बाहों में समेट लिया और उसके बाद बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि बहुत प्रेम करता हूं आपसे. मैं आपकी पूजा पाठ के खिलाफ थोड़े हूं, हम तो सबकी इज्जत करते हैं.
ध्यान रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश ने एक कार्यक्रम के दौरान अशोक चौधरी के गर्दन को दबोच कर एक पत्रकार के माथे से टकरा दिया था. दरअसल वह दोनों के माथें पर लगे चंदन के टिके को एक दूसरे सटा रहे थें, तब उन्होंने हसंते हुए कहा था कि मिलिए इन दोनों से, दोनों काफी पूजा पाठ करते हैं, पुजारी हैं, जिसके बाद यह मीडिया की सुर्खियां बन गया था. उस घटना के बाद आज फिर से अशोक चौधरी सीएम नीतीश के सामने थें, जिसके बाद सीएम नीतीश अपने को रोक नहीं पाये और अशोक चौधरी को अपनी ओर आता देख कर उनकी ओर लपके और उनके गले पर अपना कंधा टिका कर बाहों में समेट लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की हंसी फूट पड़ी.
सीएम नीतीश का पोस्चर पॉलिटिक्स तो नहीं
हालांकि इस तस्वीर का एक दूसरा पक्ष यह भी है कि अन्दर खाने अशोक चौधरी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं और इस बात का दावा किया जा रहा है कि अशोक चौधरी का भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ रही है, भाजपा उन्हे कमल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ाना चाहती, वैसे अशोक चौधरी इन बातों को नकारते रहे हैं और वह आज भी सीएम नीतीश के सबसे विश्वास पात्र समझे जाते हैं, लेकिन यह सियासत है, यहां कब कौन पलटी मार दे, कहना मुश्किल है. तब क्या इसे बाल स्वभाव से ज्यादा सीएम नीतीश का पोस्चर पॉलिटिक्स का हिस्सा माना जाय? फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलना मुश्किल है.
आज सच लिखने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता मीडिया
हालांकि इस मजाकिया क्षण में भी वह मीडिया को संदेश देना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि शुरु से हमारा इतिहस देखिये, हमने कभी भी मीडिया पर कोई बंदिश नहीं लगायी, सिर्फ हमारा ही गुणगान हो, इसका कोई फरमान कभी जारी नहीं हुआ, हमारी यह मंशा कभी नहीं रही, लेकिन आज मीडिया की हालत को देख कर दुख जरुर होता है. कुछ लोगों ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है, सिर्फ उनकी ही प्रशंसा छपती रहती है, खाते पीते उनका ही गुणगान चलता रहता है. लेकिन बिहार में जो काम हुआ है, जिस दलदल से इसे हम बाहर लेकर निकले हैं. क्या कभी उस पर दो शब्द भी नहीं लिखियेगा.
मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान करना होगा
सीएम नीतीश ने कहा कि मीडिया को किसी भी कीमत पर स्वतंत्र होना चाहिए, सत्ता को अपनी आलोचना सुनने की ताकत होने चाहिए, लेकिन आज हालत यह हो गयी कि मीडिया की स्वतंत्रता पर ही पहरा लगा दिया गया है,इसके साथ ही सीएम नीतीश ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि जैसे की यह राज बदलेगा आपको आपकी पहले वाली स्वतंत्रता वापस कर दी जायेगी, फिर आप जो चाहिएगा लिखियेगा.
इंडिया गठबंधन ने 14 एंकरों को किया है ब्लैक लिस्टेट
ध्यान रहे कि इंडिया गठबंधन ने 14 एंकरों के कार्यक्रम से दूर रहने का फैसला किया है, इंडिया गठबंधन का दावा है कि ये एंकर अपने शो में सिर्फ हिन्दू मुसलमान का सवाल खड़ा कर समाज में विभाजन और नफरत की दीवार खड़ा कर रहे हैं, ताकि इस सामाजिक विभाजन का लाभ सत्ता पक्ष को मिल सके और इसके साथ ही इनके द्वारा विपक्ष के द्वारा किये गये कामों से भी परेशानी है, वह अपनी हर रिपोर्ट में एकपक्षीय रिपोर्टिंग करते नजर आते हैं, हालांकि इंडिया गठबंधन ने यह भी कहा कि यदि आने वाले दिनों में इन एंकरों में सुधार होता है, तो इस बंदिश को वापस लिया जा सकता है.