रांची(RANCHI)- 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झण्डातोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत ने एक बड़ी घोषणा की है, अबुआ आवास योजना की घोषणा करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है, अबुआ आवास योजना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, राज्य सरकार इस योजना के तहत अब सभी जरुरतमंदों और बेसहारों को तीन कमरों का मकान उपलब्ध करवायेगी, ताकि गरीब, बेबस और जरुरतमंद भी सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बने सकें, उनके सिर पर एक छत हो.
हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है कि इन तीन कमरों का आवास का निर्माण के लिए लाभार्थियों को कितने रुपये का भुगतान किया जायेगा, या खुद सरकार ही आवास का निर्माण करवा कर इसे लाभार्थियों को सौंपेगी. लेकिन आगामी दो वर्षो में 15 हजार करोड़ की राशि से जरुरतमंदों को तीन कमरों का आवास उपलब्ध करवाने की जानकारी जरुर दी गयी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जाता है दो कमरों का निर्माण
यहां ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरों के निर्माण के लिए करीबन एक लाख बीस हजार रुपये उपलब्ध करवाया जाता है, उसमें भी राज्य और केन्द्र की हिस्सेदारी होती है, कहने को तो वह पीएम आवास योजना है, लेकिन उसमें राज्यों का भी पैसा भी लगा होता है, लेकिन इस बार सीएम हेमंत ने अपने संसाधनों के बल पर दो के बदले तीन कमरों का आवास उपलब्ध करवाने का वादा किया है. हालांकि इस योजना को लेकर अभी कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसका पैमाना क्या होगा, लाभार्थियों के चयन का मापदंड क्या होगा, और गृह निर्माण के लिए कितनी राशि दी जायेगी, अब तक इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है.